नशा निरोधक पुलिस टीम ने नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी पर नुक्कड़ नाटक कर नागरिकों को किया जागरूक 

June 29, 2021

नशा निरोधक पुलिस टीम ने नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी पर नुक्कड़ नाटक कर नागरिकों को किया जागरूक 

हिसार, 29 जून  रवि पथ :

पुलिस उप महानिरीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक बलवाeन सिंह राणा के निर्देशानुसार नशीली दवाओं के दुरुपयोग एवं अवैध तस्करी के खिलाफ नागरिकों को नशीली दवाओं और नशे से होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक करने के लिए पुलिस विभाग द्वारा एक सप्ताह का अभियान चलाया जा रहा है।
इसी कडी में जिला पुलिस की नशा निरोधक पुलिस टीम ने हारे का सहारा एनजीओ के साथ मिलकर ऑटो मार्केट के समीप जिंदल पार्क में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नागरिकों को नशे से होने वाली हानि के प्रति जागरूक किया।


सहायक उप निरीक्षक सीमा ने नागरिकों को नशीले पदार्थों से होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि नागरिक अपनी भूमिका निभाएं और अपने आस पास रहने वालों को नशीली दवाओं के प्रयोग से होने वाले शारीरिक, सामाजिक और आर्थिक नुकसान के वास्तविक तथ्यों को साझा कर उन्हें नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करे। इस मौके पर हारे का सहारा एनजीओ के बच्चों ने जिंदल पार्क में नुक्कड़ नाटक कर नशीले पदार्थों से होने वाली हानि के प्रति नागरिकों को जागरूक किया।