गांव आर्य नगर में नुक्कड़ नाटक का आयोजन लोक कलाकारों ने जल शक्ति अभियान को लेकर ग्रामीणों को किया जागरूक

June 17, 2021

गांव आर्य नगर में नुक्कड़ नाटक का आयोजन
लोक कलाकारों ने जल शक्ति अभियान को लेकर ग्रामीणों को किया जागरूक

हिसार, 17 जून  रवि पथ :

जल शक्ति अभियान को लेकर सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की नाटक मंडली ने सांस्कृतिक कार्यक्रम व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से गांव आर्यनगर में लोगों को जागरूक किया। लोक कलाकारों ने नाटक के माध्यम से ग्रामीणों को बताया कि जल शक्ति अभियान को गति देने के लिए जल संरक्षण एवं पौधारोपण करना बहुत जरूरी है। दिन-प्रतिदिन गिरते जा रहे भू-जलस्तर पर अंकुश लगाने के लिए जल का संरक्षण करना अति आवश्यक है। ग्रामीण क्षेत्रों में इस अभियान के तहत जोहड़ों एवं तालाबों के निर्माण के साथ-साथ नवीनीकरण का कार्य भी प्रगति पर है।


लोक कलाकारों ने जल संरक्षण एवं इसके महत्व पर प्रकाश डालते हुए गीतों के माध्यम से बताया कि जल ही जीवन हो सै गौरी, जल बेकार करअ मतना-के पाना का घाटा सै साजन तकरार करै मतना। कलाकारों ने ग्रामीणों को बताया कि बारिश के मौसम में बरसाती पानी को एकत्रित करने के लिए घरों के आस-पास सोख्ता गड्ढों का निर्माण किया जा सकता है। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कलाकारों ने ग्रामीणों को पौधारोपण पर प्रकाश डालते हुए लोकगीतों के माध्यम से कहा कि पेड़ हैं साथी, पेड़ हैं सहारे-पेड़ हैं रक्षक सदा हमारे। कलाकारों ने कहा कि पौधारोपण करके ही दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे पर्यावरण प्रदूषण पर अकुंश लगाया जा सकता है। ग्रामीण अपने घरों में, खेत में, पंचायती भूमि इत्यादि पर फलदार एवं छायादार पौधे रोपित करके पर्यावरण संरक्षण में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकते हैं। इस अवसर पर नाटक मंडली के निरीक्षक विरेंद्र कुमार शर्मा, स्टेज मास्टर धर्मबीर व महाबीर, कलाकार निरंजन व सुरेश कुमार, एचएम अनिल कुमार सहित गांव के ग्रामीण उपस्थित थे।