बिजली मंत्री ने बताया कि हमने पंचकूला और गुरुग्राम दो शहरों को मॉडल के तौर बिना किसी कट के बिजली देने और इन्वेटर मुक्त शहर बनाने का लक्ष्य रखा है।

June 7, 2021

बिजली मंत्री ने बताया कि हमने पंचकूला और गुरुग्राम दो शहरों को मॉडल के तौर बिना किसी कट के बिजली देने और इन्वेटर मुक्त शहर बनाने का लक्ष्य रखा है।

चंडीगढ़, 7 जून रवि पथ – 

हरियाणा के बिजली मंत्री चौधरी रणजीत ने कहा कि किसानों को ट्यूबवेल कनेक्शन के लिए हमारी सरकार एक मानक तय करने का विचार कर रही है, जिसके तहत भूमि में पानी एक निश्चित स्तर तक होने पर ही कनेक्शन दिया जाएगा।
श्री  ने कहा कि किसानों को 6 महीने के भीतर सभी कनेक्शन दे दिए जाएंगे। नए ट्यूबवेल कनेक्शन के लिए कमांड व नॉन कमांड का कोई विषय नहीं होगा और पैडी -नॉन पैडी का भी कोई विषय नहीं रहा है।
बिजली मंत्री ने बताया कि हमने पंचकूला और गुरुग्राम दो शहरों को मॉडल के तौर बिना किसी कट के बिजली देने और इन्वेटर मुक्त शहर बनाने का लक्ष्य रखा है। हमारा प्रयास रहेगा कि खराब ट्रांसफार्मर, बिजली की तारें, पेड़ आदि समस्याओ को ठीक रखा जाए। उन्होंने बताया कि जून-जुलाई के महीने में तेज आंधी और बारिश के कारण खंबे ज्यादा टूटते है, इसलिए अब सभी खंबों पर मार्किंग की जा रही हैं ताकि लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो। इन दो शहरों में ये प्रयोग सफल होने पर इसे पूरे हरियाणा में लागू किया जाएगा।


श्री  ने कहा कि हमारा लक्ष्य पूरे हरियाणा को 24 घंटे बिजली देने का है, इस दिशा में आगे बढ़ते हुए हम करीब 5300 गांवों को 24 घंटे बिजली दे रहे हैं। हरियाणा औद्योगिक क्षेत्र में बिजली उपलब्ध करवाने में देश के अग्रणी राज्यों में से एक है और हमारी कोशिश है कि जल्द ही हरियाणा के सभी किसानों को उनके ट्यूबवेल के कनेक्शन दे दिए जाएं। उन्होंने कहा कि किसानों द्वारा करीब 50 हजार ट्यूबवेल के कनेंक्शन के लिए आवेदन किए गए थे, जिनमें से हमने करीब 35 हजार कनेंक्शन दे दिए हैं और बाकी भी जल्द दिए जाएंगे। किसानों की एक बड़ी दिक्कत का निवारण करते हुए राज्य सरकार ने ट्यबवेल की मोटर बनाने वाली 7 कंपनियों को स्वीकृति प्रदान कर दी है, जिनसे सीधे किसान अपनी मोटर खरीद कर लगा सकते हैं।