सभी इलाकों में मोबाइल इंटरनेट तुरंत शुरू किया जाए- सुरजेवाला

January 30, 2021

सभी इलाकों में मोबाइल इंटरनेट तुरंत शुरू किया जाए- सुरजेवाला

किसान आंदोलन को कुचलने की चाल के तहत प्रदेश में मोबाइल इंटरनेट बंद किया गया

मोबाइल इंटरनेट बंद होने से छात्र, आम लोग और व्यापारी परेशान

सरकार की शह पर हो रहा है सिंघु बॉर्डर पर किसानों पर हमला है, किसानों को उकसाने की कोशिश

चंडीगढ़, 30 जनवरी, 2021 रवि पथ :

वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने हरियाणा सरकार द्वारा कई जिलों में मोबाइल इंटरनेट बंद करने के फैसले की कड़ी निंदा करते हुए प्रदेश के सभी इलाकों में मोबाइल इंटरनेट तुरंत शुरू करने की मांग की है।

सुरजेवाला ने कहा कि खट्टर-चौटाला सरकार ने किसान आंदोलन को कुचलने की चाल के तहत प्रदेश में मोबाइल इंटरनेट बंद कर दिया है, जिससे कोरोना महामारी के दौरान घर से काम कर रहे लोग, पढाई कर रहे स्कूल-कॉलेज-विश्वविद्यालयों के छात्र और मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल करने वालों व्यापारी, दुकानदार और आम लोगों को बहुत अधिक परेशानी हो रही है। उन्होंने कहा कि आजकल विभिन्न परीक्षाएं भी चल रही हैं और ऐसे में मोबाइल इंटरनेट बंद होने से सभी परीक्षार्थियों को भी बहुत परेशानी हो रही है।

सुरजेवाला ने कहा कि किसान आंदोलन को कुचलने और उसे बदनाम करने के गलत इरादों में भाजपा-जजपा सरकार इतनी तल्लीन हो गयी है की उसे उसके गलत फैसलों से आम जनता को होने वाली परेशानियों के बारे में या तो विचार ही नहीं किया या उसे कोई सरोकार नहीं है। शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे किसानों को यह सरकार कमजोर समझने की भूल न करे, किसान आंदोलन और किसान नेताओं का उत्पीड़न किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और पूरा विपक्ष व देश की सारी जनता का पूरा समर्थन किसानों के साथ है।

किसानों में पूरी एकता-एकजूटता और शांतिपूर्ण आंदोलन की सराहना करते हुए सुरजेवाला ने कहा कि किसान मिलकर शांतिपूर्ण तरीक़े से तीन खेती विरोधी कानूनों के खिलाफ संघर्ष कर रहे हैं, ऐसे में अहंकारी सरकार द्वारा किसान नेताओं को उत्पीडित करना किसानों पर सीधा आक्रमण है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के युवा-किसान बहुत समझदार हैं और वे सरकार के किसी तरह के उकसावे में नहीं आएंगे।

सुरजेवाला ने कहा कि 26 जनवरी को लाखों किसानों ने तयशुदा रूटों पर शांतिपूर्ण ढंग से विरोध दर्ज किया, वहाँ कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। लाल किले में जो कुछ हुआ, वह भाजपा की शह पर हुआ, अब यह बात पूरा देश जान चुका है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से दो दिन पहले देर रात को किसान नेताओं को गाजीपुर बॉर्डर से बलपूर्वक उठाने का प्रयास किया गया और आज सहित पिछले दो दिन से सरकार की शह पर सिंघु बॉर्डर पर भाजपा के नेताओं व कार्यकर्ताओं द्वारा वहां पर किसानों पर हमला और बदसलूकी करके उकसाने की कोशिश की गई है, जिसकी कड़ी निंदा होनी चाहिए। जन शक्ति बड़े से बड़े तानाशाह को झुकने पर मजबूर कर देती है और इस तानाशाह सरकार को भी झुकना ही पड़ेगा।