बहादुरगढ़ एसटीएफ ने किया 5 हज़ार के ईनामी खुर्शीद को काबु

November 5, 2022

बहादुरगढ़ एसटीएफ ने किया 5 हज़ार के ईनामी खुर्शीद को काबु

करीब 11 साल से फरार था आरोपी खुर्शीद

बहादुरगढ़, 5 नवम्बर रवि पथ :

हरियाणा पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने करीब 11 साल से पुलिस की आंखों में धूल झोंकते हुए गिरफ्तारी से बचते फिर रहे एक ऐसे नटवरलाल को दबोचने में कामयाबी हासिल की है। जो आरोपी राजस्थान पुलिस का ईनामी मुजरिम घोषित किया जा चुका है। आरोपी का नाम खुर्शीद है।
एक सरकारी प्रवक्ता के मुताबिक स्पेशल टास्क फोर्स के पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार (IPS) व उप-पुलिस अधीक्षक बहादुरगढ सुरेन्द्र कुमार (HPS) के दिशा-निर्देशानुसार कार्य करते हुए बहादुरगढ़ एसटीएफ इंस्पेक्टर विवेक मलिक की टीम ने अतिवांछित अपराधी राजस्थान पुलिस द्वारा 5000/- रुपये के ईनामी बदमाश खुर्शीद पुत्र चन्द्रु मेव वासी गुराकसर थाना हथिन जिला पलवल हरियाणा को फिरोजपुर टिगरा टोल टैक्स के पास से काबु करने मे सफलता हासिल की है। आरोपी खुर्शीद लगभग 11 वर्ष से फरार चल रहा था। प्रवक्ता के मुताबिक खुर्शीद को काबू करके आगामी कार्यवाही हेतु SHO हरमाडा दोलतपुरा जयपुर राजस्थान की टीम के हवाले किया गया है।