पारंपरिक हवन यज्ञ तथा सीडीएस जनरल बिपिन रावत व वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के साथ ही तीन दिवसीय

December 12, 2021

पारंपरिक हवन यज्ञ तथा सीडीएस जनरल बिपिन रावत व वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के साथ ही तीन दिवसीय

जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव का हुआ शुभारंभ

हिसार, 12 दिसंबर  रवि पथ :

अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव के उपलक्ष्य में स्थानीय राजकीय स्नातकोतर महाविद्यालय परिसर में पारंपरिक हवन यज्ञ तथा सीडीएस जनरल बिपिन रावत व वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के साथ ही तीन दिवसीय जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव का शुभारंभ हुआ। अपने संबोधन में विधायक डॉ कमल गुप्ता ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा श्रीमद्भागवत गीता का अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रचार एवं प्रसार करने के लिए विशेष कदम उठाए गए हैं। उन्होंने कहा कि गीता विश्व का एकमात्र ग्रंथ है, जिसका आयोजन अंतर्राष्टï्रीय स्तर पर किया जा रहा है। उन्होंने जिला प्रशासन तथा सूचना, जन संपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किए गए गीता जयंती महोत्सव कें प्रबंधों की प्रशंसा की।
युवाओं ने श्रद्धांजलि पट्टिका पर अपने भाव व्यक्त कर दी सीडीएस जनरल बिपिन रावत व वीर शहीदों को श्रद्धांजलि
तीन दिवसीय जिला स्तरीय गीता महोत्सव के पहले दिन युवाओं ने मुख्य द्वार पर स्थापित की गई श्रद्धांजलि पट्टिका पर अपने भाव व्यक्त कर दी सीडीएस जनरल बिपिन रावत व वीर शहीदों को अपने श्रद्घा सुमन अर्पित किए। राष्ट्र सदैव आपका ऋणी रहेगा तथा आप जैसे अमर शहीदों की वजह से हम सब सुरक्षित हैं जैसे भाव व्यक्त कर युवाओं ने भारत माता के जयघोष के नारे लगाए।
इस अवसर पर हिसार के विधायक डॉ कमल गुप्ता, अतिरिक्त उपायुक्त एवं गीता जयंती महोत्सव के नोडल अधिकारी स्वप्निल रविंद्र पाटिल, नगराधीश विजया मलिक, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी सुरेंद्र सिंह सैनी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों, संगठनों एवं संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे।