दीप पब्लिक स्कूल भैरी अकबरपुर में नया शैक्षणिक सत्र हवन के साथ शुरु हुआ है जिसे हवन विधि के साथ आरंभ किया गया है।

April 2, 2023

दीप पब्लिक स्कूल भैरी अकबरपुर में नया शैक्षणिक सत्र हवन के साथ शुरु हुआ है जिसे हवन विधि के साथ आरंभ किया गया है।

उकलाना रवि पथ न्यूज :

दीप पब्लिक स्कूल भैरी अकबरपुर में नया शैक्षणिक सत्र हवन के साथ शुरु हुआ है जिसे हवन विधि के साथ आरंभ किया गया है। हवन के महत्व को समझाते हुए विद्यार्थी विविध मंत्रों के साथ पूजा अर्चना की गई। डीप पब्लिक स्कूल भैरी अकबरपुर के डायरेक्टर नरेश कुमार ने कहा कि हमारे स्कूल के लिए यह बहुत खास दिन है। उन्होंने कहा कि दीप पब्लिक स्कूल में विद्यार्थियों को शिक्षा, खेल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों से जोड़कर उनका चौहुमुखी विकास किया जाता है। इस अवसर पर शिक्षक और कर्मचारी भी मौजूद थे और इस सफल अध्ययन सत्र के लिए आशीर्वाद देने के लिए प्रतिज्ञा की गई।


स्कूल डायरेक्टर एवं प्रिंसिपल ने अध्ययन स्तर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि यह शुभ अवसर हमारे लिए एक संयोग और अनुभव का भी बोध है। हम सभी एक साथ एक नया अध्याय शुरू कर रहे हैं, जो अनुभव, सीखने और सहयोग की एक अनोखी यात्रा होगी। हम नए सत्र के लिए उत्साहित हैं। इस शुभ अवसर को यादगार बनाने के लिए स्कूल संचालक नरेश कुमार, प्रधानाचार्य सतीश भारत, समस्त अध्यापकगण व ग्रामवासी छात्रों को शुभकामनाएं दी।