दिल्ली के हवाई अड्डो पर विमानों की बढ़ती आवाजाही के दबाव को कम करने में काफी अहम साबित होगा हिसार हवाई अड्डा : सांसद बृजेंद्र सिंह

November 17, 2020

दिल्ली के हवाई अड्डो पर विमानों की बढ़ती आवाजाही के दबाव को कम करने में काफी अहम साबित होगा हिसार हवाई अड्डा : सांसद बृजेंद्र सिंह

दिल्ली से हिसार के सफर में लगने वाले समय को घटाकर डेढ़ घंटे तक लाना होगा

हांसी-महम-रोहतक के बीच बन रही रेलवे लाईन से सुगम होगी दिल्ली से कनेक्टिविटी

हिसार, 17 नवंबर रवि  पथ :


हिसार लोकसभा क्षेत्र के सांसद बृजेंद्र सिंह ने कहा है कि हिसार का हवाई अड्डा दिल्ली के हवाई अड्डïे पर विमानों की बढ़ती आवाजाही के दबाव को कम करने में काफी अहम साबित होगा। इसके लिए दिल्ली से हिसार के सफर में लगने वाले समय को घटाकर डेढ़ घंटे तक लाना होगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि हांसी-महम-रोहतक के बीच बन रही रेलवे लाईन इस उद्देश्य को भी पूरा करेगी। पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत करते हुए सांसद बृजेंद्र सिंह ने कहा कि लंदन के आस-पास कुल 5 हवाई अड्डïे हैं। इनमें से 3 हवाई अड्डïे ऐसे हैं जो लंदन से 80 से 90 मील दूर हैं, लेकिन वहां कनेक्टिविटी को सुगम बनाकर लंदन से दूर के हवाई अड्डïों के सफर की दूरी को काफी कम किया गया है।
उन्होंने कहा कि हिसार हवाई अड्डïे की परियोजना अल्पावधि योजना नहीं है। हिसार की लोकेशन कई मायनों में हवाई अड्डïे के लिए अहम है। रनवे के विस्तार का कार्य आरंभ हो गया है, इसके पूरा होने के बाद यहां बड़े विमान भी उतर सकेंगे।

इससे पूर्व हिसार से दिल्ली के बीच की कनेक्टिविटी को सरल व सुगम बनाए जाने की आवश्यकता है। एक प्रशन का उत्तर देते हुए उन्होंने कहा कि भारत सरकार रूरल टूरिज्म की अवधारणा को साकार करना चाहती है। हरियाणा कृषि प्रधान राज्य है और यहां के ग्रामीण परिवेश में लोक परपराएं व अनूठे रीति-रिवाज सबको मोहक लगते हैं। ऐसे में रूरल टूरिज्म की हरियाणा में काफी संभावनाएं हैं। इस दिशा में भारत सरकार सकारात्मक तौर पर आगे बढऩे के लिए कार्य योजना का विचार कर रही है।