हिसार शहर को मैडिकल हब बनाने में सेवक सभा ट्रस्ट का अहम योगदान: डॉ. कमल गुप्ता

March 28, 2022

हिसार शहर को मैडिकल हब बनाने में सेवक सभा ट्रस्ट का अहम योगदान: डॉ. कमल गुप्ता

हिसार, 28 मार्च  रवि पथ :

शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने कहा कि हिसार शहर को मैडिकल हब बनाने में सेवक सभा ट्रस्ट का अहम योगदान है। प्रदेश में मैडिकल की सर्वश्रेष्ठï सुविधाएं चिकित्सकों द्वारा रोगियों को उपलब्ध करवाई जा रही है।
शहरी स्थानीय निकाय मंत्री सोमवार को सेवक सभा चैरिटेबल ट्रस्ट अस्पताल के परिसर में रमेश रावलवासिया की सांतवीं पुण्यतिथि पर नि:शुल्क मैडिकल चैकअप कैम्प के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट द्वारा एक पूनित कार्य किया जा रहा है। अस्पताल में वरिष्ठï चिकित्सकों द्वारा रोगियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही है। उन्होंने अस्पताल परिसर में सिनर्जी वेस्ट मैनेजमेंट प्राईवेट लिमिटेड द्वारा डोनेट किए गए ऑक्सीजन प्लांट का भी उद्घाटन किया। ऑक्सीजन प्लांट के माध्यम से अस्पताल में रोगियों को ऑक्सीजन की पूर्ति की जा सकेगी।
मेयर गौतम सरदाना ने कहा कि सेवक सभा चैरिटेबल ट्रस्ट अस्पताल द्वारा कोविड के दौरान भी दिन-रात रोगियों को मैडिकल की सुविधाएं प्रदान की गई। उन्होंने कहा कि नगर-निगम द्वारा ट्रस्ट को पूरा सहयोग दिया जाएगा। मुकेश बंसल ने बताया कि वर्ष 1957 में सेवक सभा द्वारा एक डिस्पेंसरी के माध्यम से रोगियों को चिकित्सा सुविधाएं देनी शुरू की गई थी। 65 वर्ष के दौरान ट्रस्ट ने स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है। 18 डॉक्टरों की टीम द्वारा रोगियों को बेहतर चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध करवाई जा रही है। कॉर्डियोलोजी, न्यूरो और यूरोलोजी के भी सुपर स्पेशलिटी विभाग शुरू किए गए है।
इस अवसर पर  कुसुम रावलवासिया, नीरज रावलवासिया, सुरेन्द्र लाहोरिया, राम चन्द्र गुप्ता, राहूल अग्रवाल, पुरूषोत्तम, विक्रांत, नरेश सिंगल, विकास जैन, सुरेश गोयल धूपवाला, दिनदयाल गोरखपुरिया सहित अनेक चिकित्सक एवं गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे।