हमेशा पिता की तरह मिला प्रणब जी से आशीर्वाद : कुमारी सैलजा

August 31, 2020

हमेशा पिता की तरह मिला प्रणब जी से आशीर्वाद : कुमारी सैलजा

चंडीगढ़, 31 अगस्त रवि पथ:

हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा ने पूर्व राष्ट्रपति, भारत रत्न श्री प्रणब मुखर्जी के निधन पर गहरा दुख प्रकट करते हुए उनके परिवारजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी के निधन की खबर सुनकर उन्हें गहरी पीड़ा हुई है। पूर्व राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी का जाना उनके लिए व्यक्तिगत क्षति है।

श्री मुखर्जी को याद करते हुए कुमारी सैलजा ने कहा कि मेरे पिता चौधरी दलबीर सिंह और श्री मुखर्जी जी दोनों पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्रीमती इन्दिरा गांधी जी की सरकार में साथ ही मंत्री रहे और मेरे पिता के साथ उनके भाई जैसे संबंध रहे। कुमारी सैलजा ने कहा कि ये मेरा सौभाग्य है कि मुझे उनके साथ सरकार और पार्टी संगठन दोनों स्थानों पर कार्य करने का मौका मिला। सरकार में भी जब मैं मंत्री बनी तो वो सीनियर मंत्री थे और जब वो कांग्रेस पार्टी में महासचिव थे तो मुझे बतौर सचिव उनके साथ काम करने का अवसर मिला। हर वक़्त उन्होंने एक पिता की तरह मेरा मार्गदर्शन किया और अपना आशीर्वाद दिया। वह भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के इतिहास के बड़े ज्ञाता थे। उनकी सभी विषयों पर मजबूत पकड़ थी। उनके सानिध्य में काम करते हुए बहुत कुछ सीखने को मिला, देश के बारे में भी, कांग्रेस के इतिहास के बारे में भी और सरकारी कामकाज करने के बारे में भी।

कुमारी सैलजा ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी हम सभी के लिए प्रेरणा स्रोत थे। उनका जाना देश के लिए बड़ा नुकसान है। जिसकी क्षति पूर्ति नहीं की जा सकती है। आज देश ने एक दूरदर्शी नेता व महान विचारक खो दिया। उन्होंने देश के विकास में अपना अहम योगदान दिया था, जिसके लिए देश सदैव उनका ऋणी रहेगा। वह हमेशा हमारे दिलों में जीवित रहेंगे। उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे।