हरियाणा बाल कल्याण परिषद के राज्य स्तरीय समारोह में लगातार तीसरी बार सम्मानित हुआ हिसार

July 9, 2019

हरियाणा बाल कल्याण परिषद के राज्य स्तरीय समारोह में लगातार तीसरी बार सम्मानित हुआ हिसार

रवि पथ ब्यूरो हिसार, 9 जुलाई 19


हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा नशीली दवाओं के दुरुपयोग व अवैध तस्करी निषेध के लिए सिरसा में आयोजित किए गए राज्य स्तरीय समारोह में जिला हिसार को लगातार तीसरी बार सम्मानित किया गया। उपायुक्त की ओर से यह सम्मान जिला बाल कल्याण अधिकारी विनोद कुमार ने प्राप्त किया। उन्होंने आज यह सम्मान चिह्नï उपायुक्त अशोक कुमार मीणा को सौंपा।
जिला बाल कल्याण अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा सिरसा में चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में राज्य स्तरीय नशा निषेध समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में जिला हिसार को लगातार तीसरी बार सम्मानित किया गया।


समारोह में शामिल होने व सम्मान ग्रहण करने के लिए उपायुक्त अशोक कुमार मीणा को औपचारिक आमंत्रण प्राप्त हुआ था लेकिन प्रशासनिक व्यस्तताओं के कारण उपायुक्त सिरसा नहीं जा सके थे। उपायुक्त की ओर से यह सम्मान जिला बाल कल्याण अधिकारी विनोद कुमार ने प्राप्त किया। इससे पूर्व हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा कैथल में आयोजित तीज महोत्सव तथा रोहतक में आयोजित बाल महोत्सव में भी हिसार जिला को उल्लेखनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया जा चुका है। सम्मान ग्रहण करने उपरांत जिला बाल कल्याण अधिकारी विनोद कुमार ने आज उपायुक्त कार्यालय आकर यह सम्मान उपायुक्त अशोक कुमार मीणा को सौंपा।