हिसार एयरपोर्ट क्षेत्र में 15 फुट लंबा 70 किलोग्राम का अजगर देखने से मचा हड़कंप

July 11, 2019

हिसार एयरपोर्ट क्षेत्र में 15 फुट लंबा 70 किलोग्राम का अजगर देखने से मचा हड़कंप

रवि पथ ब्यूरो हिसार 11 जुलाई 19

हिसार एयरपोर्ट क्षेत्र में मंगलवार देर रात को लगभग 15 फ़ीट लम्बा और 70 किलो वजन का रॉक पाइथन अजगर घुसने की सुचना से हड़कंप मंच गया। इसे खोजने के लिए रातभर मशक्कत की गई लेकिन अजगर नहीं मिला। बुधवार सुबह एयरपोर्ट की पार्किंग में अजगर को घायल अवस्था में सिक्युरिटी गार्डों ने देखा। इसकी सूचना तुरंत वाइल्ड लाइफ की टीम को दी गई। वाइल्ड लाइफ की टीम ने लगभग 45 मिनट के बाद अजगर को काबू कर लिया। अजगर के पेट पर चोट के तीन निशान बताए जा रहे है।

क्षेत्र में इतने बड़े अजगर का मिलना आम बात नहीं है इसलिए कर्मचारियों और अधिकारीयों का अजगर को देखने के लिए जमावड़ा लग गया। वाइल्ड लाइफ इंस्पेक्टर रामेश्वर कुमार के अनुसार अजगर रॉक पाइथन नस्ल का है जो देश के पहाड़ी क्षेत्रों में पाया जाता है। उन्होंने बताया की इस क्षेत्र में ऐसे अजगर के मिलने का यह पहला मामला है। रामेश्वर कुमार ने बताया की यह अजगर काम जहरीला होने के कारण अपने शिकार को जकड कर उसका दम घोटकर मरता है। वाइल्ड लाइफ की टीम ने कैचर की सहायता से अजगर को काबू कर रोहतक तिलियार स्थित मिनी चिड़िया घर में छोड़ा गया है। अजगर को यहाँ पहले से रखे गए दो रॉक पाइथन के साथ रखा गया है।

वाइल्ड लाइफ के अनुसार जंगल न मिलने के कारण अजगर वहीं डाटा रहा एक्सपर्ट की देखरेख में अजगर को रोहतक के चिड़ियाघर के लिए रवाना किया गया। जहा अजगर का चिकित्सक उसका इलाज करेंगे। अजगर घबराया हुआ होने के कारण सामान्य स्थिति में आने के बाद उसका उपचार किया जाएगा।