हिसार को जाम-मुक्त करने के लिए डिप्टी सीएम का मेगा प्लान

August 24, 2020

हिसार को जाम-मुक्त करने के लिए डिप्टी सीएम का मेगा प्लान
शहर के बीचों-बीच एलिवेटिड रोड को दुष्यंत की हरी झंडी

हिसार, 24 अगस्त  रवि पथ :

हिसार शहर को जाम से मुक्ति दिलवाने के लिए डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने एक मेगा प्लान को हरी झंडी दे दी है। इस मेगा प्रोजेक्ट को सिरे चढ़ाने की जिम्मेवारी पीडब्ल्यूडी विभाग को सौंपी है और विभाग इसकी डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट(डीपीआर) तैयार करने में जुट गया है। पीडब्यूडी विभाग जल्द ही डीपीआर के लिए टेंडर जारी करेगा। पहले चरण में डीपीआर के लिए तुरंत 22 लाख रूपये से राशि जारी कर दी गई है।
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हिसार को जाम से मुक्त दिलवाने के लिए ऐलिवेटिड रोड न केवल एक बेहतर विकल्प साबित होगा बल्कि हिसार में ऐलिवेटिड रोड बनने की प्रबल संभावनाएं हैं। इस एलिवेटिड रोड की लंबाई करीब 6 किलोमीटर होगी।


पीडब्यूडी विभाग डीपीआर के माध्यम से धरातल पर एक ग्राउंड रिपोर्ट तैयार करेगा कि ऐलिवेटिड रोड के लिए जमीन प्रयाप्त है अथवा नहीं, किस स्थान पर रोड पर एंटरी और एग्जिट बनेंगे। डिप्टी सीएम ने बताया कि हिसार शहर में जाम की समस्या दिनों-दिन बढ़ती जा रही है। बतौर सांसद रहते हुए भी मैंने हिसार शहर को जाम से मुक्ति दिलवाने के लिए प्रयास किए थे। उन्होंने बताया कि हिसार शहर को जाम से छुटकारा दिलाने के लिए पीडब्यूडी विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि वे जल्द से जल्द एलिवेटिड रोड बनाने की योजना पर गंभीरता से काम करें। डिप्टी सीएम ने बताया कि फिजिबिल्टी रिपोर्ट आते ही इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो जाएगा और यह नगरवासियों के लिए एक बड़ी सौगात होगी।


…ऐसा होगा प्रस्तावित ऐलिवेटिड रोड का रूट
सेक्टर 14 स्थित पेट्रोल पंप से शुरू होगा और ग्रीन स्कवेयर मार्केट तक होगा।
आईजी चौक से शुरू होगा और टाउन पार्क के समीप उतरेगा।
डाबड़ा चौक से शुरू होकर जिंदल चौक पर उतरेगा
जिंदल चौक से शुरू होकर इंडस्ट्रीयल एरिया में एलिवेटिड रोड उतरेगा