हिसार के एक कोचिंग सेंटर में सॉर्ट-सर्किट से तारों और एसी में लगी आग, बड़ा हादसा होते होते टला
रवि पथ ब्यूरो हिसार 1 जून 19
गुजरात के सूरत में कोचिंग सेंटर अग्निकांड के बाद हिसार की रेड स्क्वेयर मार्केट स्थित कैरियर पावर कोचिंग सेंटर में भी हादसा होते-होते बचा। कोचिंग सेंटर की पहली मंजिल पर शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई, तुरंत कोचिंग सेंटर के स्टाफ ने आग पर समय रहते काबू पा लिया। कोचिंग सेंटर में लगभग 1500 बच्चे विभिन्न नौकरियों के लिए परीक्षाओं की तैयारियां करते हैं लेकिन इस कोचिंग सेंटर का आलम यह है कि पूरे कोचिंग सेंटर में किसी भी तरह के सुरक्षा संबंधी उपकरण मौजूद नहीं है और ना ही इस संबंध में संबंधित विभाग से एनओसी कोचिंग सेंटर द्वारा ली गई है।
कोचिंग सेंटर के ब्रांच मैनेजर कुलदीप जांगड़ा ने इस पूरी घटना को लेकर कहा कि अन्य कोचिंग सेंटर के संचालकों और छात्रों की तरफ से इस तरह की अफवाह फैलाई गई है कि कैरियर पावर कोचिंग इंस्टीट्यूट में आग लगी है। लेकिन यहां केवल हल्का सा शार्ट सर्किट हुआ था जिस पर समय रहते काबू पा लिया गया और बच्चों को तुरंत बाहर निकाल दिया गया।
कोचिंग सेंटर में फायर सुरक्षा संबंधी दस्तावेज के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि बिल्डिंग में फायर सेफ्टी की एनओसी मालिक को लेनी चाहिए लेकिन यदि सरकार का ऐसा नियम है तो वह भी अब जल्द ही फायर सेफ्टी को लेकर विभाग से एनओसी ले लेंगे।