क्लोन कटड़ों को देखने व वैज्ञानिकों की टीम से मिलने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओपी धनखड़ भैंस अनुसंधान संस्थान पहुंचे

July 30, 2020

क्लोन कटड़ों को देखने व वैज्ञानिकों की टीम से मिलने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओपी धनखड़ भैंस अनुसंधान संस्थान पहुंचे

हिसार, 30 जुलाई रवि पथ:


केंद्रीय भैंस अनुसंधान संस्थान के वैज्ञानिकों ने एम-29 के 7 व हिसार गौरव क्लोन के झोटों को रिक्लोन करने का महत्वपूर्ण कार्य किया है। इस उपलब्धि को स्वयं अपनी आंखों से देखने और क्लोनिंग टीम को बधाई देने के लिए मैं आज भैंस अनुसंधान संस्थान में आया हूं।


यह बात भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने बुधवार को केंद्रीय भैंस अनुसंधान संस्थान पहुंचकर वैज्ञानिकों की टीम से रूबरू होते हुए कही। उन्होंने कहा कि वैज्ञानिकों के चमत्कार को देखकर मैं बहुत खुश हूं। इन क्लोन कटड़ों का सीमन भैसों का दूध बढ़ाने व नस्ल सुधार में अहम भूमिका निभाएगा। उन्होंने क्लोन तैयार करने वाली टीम का बधाई देते हुए कहा कि वैज्ञानिकों की टीम ने हमारे देश का नाम विश्व स्तर पर रोशन किया है।


संस्थान के निदेशक डॉ. सतबीर सिंह दहिया ने प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ को आश्वासन दिया कि हमारा संस्थान किसानों की आमदनी दोगुनी करने की हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुहिम को आगे बढ़ाने में सदैव तत्पर है। उन्होंने कहा कि एम-29 क्लोन के कटड़ों का भी इस अभियान की सफलता में अहम रोल होगा। डॉ. प्रेम सिंह यादव ने प्रदेश अध्यक्ष को क्लोनिंग तकनीक के बारे में विस्तार से जानकारी दी।


इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में जागरूकता बढ़ाने का भी कार्य किया। उन्होंने इस अनुसंधान को और आगे ले जाने के लिए अपनी मंशा व्यक्त की ताकि पशुपालन के क्षेत्र में ताकि भारत विश्व गुरु बन सके। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि किसानों के हित में हर क्षेत्र में होने वाले भलाई के कार्य में हमेशा क्लोन की टीम के साथ खड़े रहेंगे और जरूरत के अनुसार वह हर प्रकार के सहयोग के लिए तैयार रहेंंगे ।