हिसार के नए एसपी ने संभाला कार्यभार, पत्रकारों से हुए रूबरू

September 28, 2020

हिसार के नए एसपी ने संभाला कार्यभार, पत्रकारों से हुए रूबरू

अब अपराधियों के लिए हिसार शहर सही नहीं, क्राइम छोड़ दे या शहर छोड़कर चले जाएं : एसपी बलवान सिंह राणा

हिसार 28 सितम्बर रवि पथ :

जिला हिसार के नए पुलिस कप्तान बलवान सिंह राणा ने आज अपना कार्यभार संभाला और उसके बाद पत्रकारों से रूबरू हुए।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए हिसार के नए पुलिस अधीक्षक बलवान सिंह राणा ने कहा कि उनकी प्राथमिकता जिले में फैले अपराध को रोकने की होगी।
उन्होंने पत्रकार वार्ता में कहा कि वह मीडिया के माध्यम से सभी क्राइम करने वाले लोगों से कहना चाहते हैं कि आप हिसार जिला उनके लिए सही नहीं है या तो वह क्राइम छोड़ दे या फिर हिसार जिला छोड़कर कहीं और चले जाएं।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए पुलिस अधीक्षक ने शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने की बात कही वहीं उन्होंने कहा कि पुलिस पब्लिक सेमिनार भी चलाए जाएंगे।
जिससे पुलिस का सहयोग पब्लिक करती रहे और पुलिस के प्रति पब्लिक में किसी प्रकार का भय ना हो।
उन्होंने कहा कि पुलिस से डरने की जरूरत तो अपराधियों को है आमजन को नहीं क्योंकि आमजन की सुरक्षा के लिए ही पुलिस है।
बलवान सिंह राणा ने कहा कि महिला एवं बुजुर्गों की शिकायतों को प्राथमिकता से सुना जाएगा वहीं प्रत्येक शिकायतकर्ता को बार बार चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे यह भी सुनिश्चित किया जाएगा।
जिले में हुई पेट्रोल पंप पर लूट और बेरहमी से की गई हत्या पर बोलते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जल्द ही पूरे मामले को ट्रेस कर लिया जाएगा। एसपी बलवान सिंह राणा ने बताया कि पेट्रोल पंप वाले मामले में फिलहाल तीन टीमें गठित कर दी गई हैं वहीं एसआईटी भी इस मामले की जांच कर रही है और वह खुद इस मामले को देख रहे हैं। उन्होंने बताया कि हत्यारे के बारे में कुछ महत्वपूर्ण सूचनाएं भी पुलिस के हाथ लगी है और बहुत जल्दी ही हत्यारा पुलिस के काबू में होगा। उन्होंने कहा कि शहर में किसी भी हालत में अपराध को नहीं पनपने दिया जाएगा।
भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट के मारपीट मामले पर बोलते हुए नए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि उनके पास एक शिकायत आई है जिस पर जांच चल रही है और जल्दी ही जांच के बाद उस पर कार्रवाई की जाएगी।