हिसार गोल्फ कोर्स को पुन: बहाल करने की मांग को लेकर आईजी संजय  कुमार से मिला एच ए पी गोल्फ कोर्स का प्रतिनिधिमंडल 

October 21, 2020

 

हिसार गोल्फ कोर्स को पुन: बहाल करने की मांग को लेकर आईजी संजय  कुमार से मिला एच ए पी गोल्फ कोर्स का प्रतिनिधिमंडल 

हिसार 21 अक्टूबर रवि पथ  :

एच ए पी गोल्फ कोर्स का एक प्रतिनिधिमंडल आज हिसार रेंज के आईजी श्री संजय कुमार से मिला। इस प्रतिनिधि मंडल में सतेन्द्र सिंह, डॉ पॉल सिंह, करण तायल, प्रदीप सर्राफ, दिनेश नागपाल, संदीप महतानी, वजीर सिंह, नरेन्द्र बंसल व डॉ विजय सिंह शामिल थे। प्रतिनिधिमंडल ने हिसार के गोल्फ कोर्स की मेंबरशिप को रद्द किए जाने पर खेद व्यक्त करते हुए इसे पुन: बहाल किए जाने की मांग की। सतेन्द्र सिंह व अन्य सदस्यों ने आईजी के समक्ष गोल्फ कोर्स को हिसार में जारी रखने की मांग उठाई और जहां भी नई पुलिस लाइन को शिफ्ट किया जाए वहां पर यह गोल्फ कोर्स स्थानांतरित करने की गुहार लगाई। आई.जी. संजय कुमार ने प्रतिनिधिमंडल की मांगों को गंभीरतापूर्वक सुना और इस संबंध में एसपी थर्र्ड बटालियन सुमित कुमार से मिलने को कहा।
सतेंन्द्र सिंह ने बताया कि गोल्फ कोर्स ऑथोरिटीज ने हिसार में गोल्फ संबंधी सुविधाएं हिसार में उपलब्ध करवाई थी जिससे इस खेल के चाहने वालों में खुशी की लहर थी और इस खेल को आगे बढ़ाने व बड़े स्तर पर इसमें अपना योगदान देने के लिए हिसार के गोल्फ प्लेयरस ने कमर कस ली थी लेकिन अब गोल्फ कोर्स ऑथोरिटीज ने हिसार में गोल्फ कोर्स की सदस्यता को रद्द करते हुए सिक्युरिटी राशि में से एएमसी चार्ज काटकर वापिस कर दी है जिससे गोल्फ खेल प्रेमियों को काफी निराशा हुई है।
सतेन्द्र सिंह ने कहा कि स्वयं मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी हिसार को वल्र्ड क्लास सिटी बनाने की बात कही है और यह तभी संभव हो सकता है जब यहां पर वल्र्ड क्लास की सुविधाएं मौजूद हों। हिसार में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनने जा रहा है, एशिया की सबसे बड़ी एग्रीकल्चर युनिवर्सिटी एचएयू हिसार में है, जीजेयू एवं अनेक केंद्रीय संस्थान यहां पर मौजूद हैं। यदि हिसार में गोल्फ कोर्स भी होगा तो यह हिसार की शान में बढ़ोतरी करेगा। इसके साथ ही गोल्फ खेल में दिलचस्पी रखने वाले लोगों को भी गोल्फ कोर्स मैदान नहीं होने से निराश नहीं होना पड़ेगा। इसलिए हिसार में गोल्फ कोर्स को जारी रखा जाए और जहां पर भी नई पुलिस लाइन को स्थानांतरित किया जाए वहीं पर गोल्फ कोर्स बनाया जाए ताकि इस खेल के प्रेमियों को निराश न होना पड़े। उन्होंने बताया कि अब वे एसपी थर्ड बटालियन सुमित कुमार से इस संबंध में मिलेंगे और गोल्फ कोर्स को पुन: बहाल किए जाने की मांग करेंगे।