कावड़ यात्रा/मेला-2021 रद्द, डीआईजी बलवान सिंह राणा ने जिलावासियों को कावड़ यात्रा/मेला के लिए प्रस्थान न करने की हिदायत दी

July 15, 2021

कावड़ यात्रा/मेला-2021 रद्द, डीआईजी बलवान सिंह राणा ने जिलावासियों को कावड़ यात्रा/मेला के लिए प्रस्थान न करने की हिदायत दी

सोशल मीडिया पर कावड़ यात्रा से संबंधित किसी भी प्रकार की भ्रामक/भडक़ाऊ पोस्ट डालने पर की जाएगी कड़ी कानूनी कार्यवाही

हिसार, 15 जुलाई रवि पथ :

वैश्विक कोरोना महामारी की तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर उत्तराखंड सरकार ने कावड़ यात्रा/मेला-2021 को रद्द कर दिया है। इसलिए जिले के लोगों को भी यह हिदायत दी गई है कि वे कावड़ यात्रा/मेला में शामिल होने के लिए प्रस्थान न करें। डीआईजी बलवान सिंह राणा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष वैश्विक कोरोना महामारी के चलते आमजन की सुरक्षा हेतू श्रावण मास में आयोजित होने वाले कावड़ यात्रा/मेला को रद्द किया गया है, इसलिए आमजन से अनुरोध है कि कोई भी नागरिक कावड़ यात्रा/मेला में शामिल होने के लिए न जाएं।

कोई भी नागरिक कावड़ यात्रा/मेला के लिए प्रस्थान करता पाया गया तो उसके विरूद्घ नियमानुसार कानूनी कार्यवाही की जा सकती है। उत्तराखंड सरकार ने भी यह हिदायत जारी करते हुए कहा है कि यदि कोई व्यक्ति इस उद्देश्य के लिए आवागमन करता पाया गया तो उस पर कानूनी कार्यवाही करते हुए वाहन को सीज तथा मुकद्ïमा दर्ज किया जाएगा। उन्होंंने आमजन से यह भी अपील की है कि सोशल मीडिया पर कावड़ यात्रा से संबंधित किसी भी प्रकार की भ्रामक/भडक़ाऊ पोस्ट ना डाले और ना ही इस तरह की किसी भी पोस्ट को अगे्रषित करें। पुलिस द्वारा सोशल मीडिया की हर गतिविधि की निगरानी की जायेगी।