फतेहाबाद पुलिस को बड़ी कामयाबी, 30 लाख से अधिक कीमत की 302 ग्राम हेरोइन सहित तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

May 4, 2022

फतेहाबाद पुलिस को बड़ी कामयाबी, 30 लाख से अधिक कीमत की 302 ग्राम हेरोइन सहित तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

दिल्ली से हेरोइन लेकर आए थे आरोपी, फतेहाबाद क्षेत्र में सप्लाई करने से पहले पुलिस ने दबोचे

फतेहाबाद,4 मई रवि पथ :

जिले में हेरोइन तस्करी का अवैध धंधा करने वालों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक श्री सुरेन्द्र सिंह भोरिया द्वारा कड़ी कार्यवाही करने के दिए गए निर्देशों पर कार्यवाही करते हुए एंटी नारकोटिक पुलिस टीम ने तीन युवकों को करीब 30 लाख रुपये कीमत की 302 ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। डीएसपी सुभाष चन्द्र ने बताया कि पकड़े गए युवकों की पहचान अमित कुमार उर्फ पोती निवासी सुभाष नगर फतेहाबाद, आकाश कुमार निवासी लाजपत नगर व मुकेश उर्फ धन्नू निवासी माजरा रोड, अशोक नगर फतेहाबाद के रूप में हुई है। तीनों के खिलाफ थाना सदर फतेहाबाद में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। तीनों को माननीय अदालत में पेश कर सप्लायर बारे पूछताछ को लेकर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। डीएसपी ने बताया कि पकड़े गए तीनों युवक दिल्ली से यह हेरोइन लेकर आए थे और इसे फतेहाबाद क्षेत्र में सप्लाई करना था। इससे पहले ही पुलिस ने इन्हें धर दबोचा। एसपी ने इस कामयाबी पर एंटी नारकोटिक पुलिस टीम को बधाई दी है।
डीएसपी ने बताया कि एंटी नारकोटिक सैल फतेहाबाद पुलिस को सूचना मिली कि फतेहाबाद के तीन दोस्त हेरोइन बेचने का काम करते हैं और वे दिल्ली से भारी मात्रा में हेरोइन लेकर आए हैं और नेशनल हाइवे पर बड़ोपल के समीप एक ढाबे पर बैठकर किसी का इंतजार कर रहे हैं। इस पर एंटी नारकोटिक सैल फतेहाबाद पुलिस की टीम एएसआई कुलदीप सिंह के नेतृत्व में पुलिस गाड़ी से लाल बत्ती उतारकर देर रात को उक्त ढाबे पर पहुंची तो पाया कि उक्त कार में तीन युवक बैठे हुए थे। पुलिस ने तीनों युवकों को काबू कर उनसे पूछताछ की। पुलिस ने जब कार की तलाशी ली और कार के फ्यूल ढक्कन को खोला तो उसके ऊपर एक पॉलीथीन में छिपाई गई 302 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने हेरोइन को कब्जा पुलिस में लेकर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।