हिमपुत्री रीना भट्टी के मिशन 2024 “फतेह एवरेस्ट” में मदद के लिए भी आगे बढ़े हाथ

February 1, 2024

हिमपुत्री रीना भट्टी के मिशन 2024 “फतेह एवरेस्ट” में मदद के लिए भी आगे बढ़े हाथ

समाजसेवी एवं इनेलो नेता बलराज सभ्रवाल और साथियों ने रीना भट्टी की 1 लाख 42 हजार रुपए से ज्यादा के सहयोग से की बड़ी शुरुआत

उकलाना रवि पथ न्यूज :

हिमपुत्री के नाम से विख्यात जिला हिसार के बालक गांव की बेटी रीना भट्टी अब मिशन 2024 “फतेह एवरेस्ट” को लेकर तैयारी में जुट गई है। इस बार रीना भट्टी धौलागिरी और माउंट एवरेस्ट को एक साथ फतह करने के लिए मार्च में अपने मिशन की शुरुआत करेगी। इससे पहले रीना भट्टी मात्र 24 घंटे में माउंट एलब्रूस को दोनों ओर से फतह कर भारत की पहली महिला होने का खिताब अपने नाम कर चुकी है। जैसा की सबको ज्ञात है कि पर्वतारोहण बहुत महंगा खेल बताया जाता है और लगभग हर खिलाड़ी को इस खेल में विजय पाने के लिए आर्थिक तंगी से गुजरना पड़ता है जिसमें हर कदम पर धन की कमी आड़े आती रहती है। एक साथ दो मिशन पूरा करने के लिए रीना भट्टी के सामने भी इस बार आर्थिक कमी की चुनौती सामने खड़ी है दोनों चोटियों धौलागिरी और माउंट एवरेस्ट को फतह करने के लिए करीब 40 लाख रुपए का खर्च आएगा जिसको लेकर अब रीना भट्टी ने क्षेत्र व आसपास के लोगों से मदद की अपील की है। इस अपील के बाद न केवल उनके गांव बालक बल्कि ब्लॉक , ज़िले और प्रदेश भर से लोग हिमपुत्री की मदद के लिए आगे आ रहे है।

प्रमुख समाजसेवी एवं इनेलो नेता बलराज सभ्रवाल ने 51 हजार रुपए से किया सहयोग ,कामयाब होने का दिया आशीर्वाद

प्रमुख समाजसेवी एवं इनेलो पार्टी के हलका उकलाना के प्रभारी बलराज सभ्रवाल व पूर्व ईटीओ ने हिमपुत्री रीना भट्टी के लिए दिल खोल कर सहयोग किया। बलराज सभ्रवाल ने अग्रोहा में स्थित अपने कार्यालय पर गणमान्य लोगों की उपस्थिति में रीना भट्टी का स्वागत किया एवं 51 हजार रुपए की धनराशि का सहयोग करते हुए उन्हें कामयाब होने का आशीर्वाद दिया।

सरपंच प्रतिनिधि कृष्ण ने जताया आभार

बालक गांव के सरपंच प्रतिनिधि कृष्णा रेढू ने गांव की चौपाल में पहुंचने पर और रीना भट्टी का सहयोग करने व आशीर्वाद देने पर हलका उकलाना से भाजपा नेता बहादुर सिंह नंगथला का आभार व्यक्त किया। इसी प्रकार अग्रोहा में प्रमुख समाजसेवी एवं इनेलो नेता बलराज सभ्रवाल कार्यक्रम में रीना भट्टी के साथ पहुंचे। सरपंच प्रतिनिधि कृष्ण ने इनेलो उकलाना प्रभारी एवं प्रमुख समाज सेवी बलराज सभ्रवाल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने जिस प्रकार से पर्वतारोही रीना भट्टी की एक लाख रुपए से मदद की और अपने अन्य साथियों के साथ सहयोग के लिए अपना हाथ आगे बढाया हैं उसके लिए वह पूरे गांव की ओर से उनका आभार व्यक्त करते हैं।

मैं हमेशा आभारी रहूंगी : रीना भट्टी

मार्च 2024 में एक साथ मिशन धौलागिरी और माउंट एवरेस्ट को एक साथ फतह करने का जुनून लिए मदद की गुहार लगा रही बालक गांव की बेटी रीना भट्टी ने इनेलो नेता और समाजसेवी बलराज सभ्रवाल तथा भाजपा नेता बहादुर सिंह नंगथला का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह हमेशा उनकी आभारी रहेगी। उन्होंने कहा कि आज इस आर्थिक तंगी के दौर में खुद के मिशन को पूरा करने में हर वह व्यक्ति जो उसकी मदद कर रहा है उसके लिए वह सदा आभारी रहेगी और उनका मिशन पूरा करने के लिए सभी का सहयोग और आशीर्वाद जरूरी है।

बलराज सभ्रवाल और साथियों ने दिल खोलकर किया सहयोग

बलराज सभ्रवाल के अग्रोहा कार्यालय में गणमान्य लोगों ने रीना भट्टी का दिल खोलकर सहयोग किया। बलराज सभ्रवाल पूर्व ईटीओ एवं हल्का प्रभारी इनेलो व जिला अध्यक्ष एससी प्रकोष्ठ हिसार के ऑफिस में रीना भट्टी पर्वतारोही को ‘मिशन 2024 फतेह माउंट एवरेस्ट’ का स्मृती चिन्ह देकर सम्मानित किया गया और सहयोग स्वरूप एक लाख ब्यालीस हजार पांच रुपए की सहयोग राशी प्रदान की। जिसमें आत्मप्रकाश मेहरा पूर्व ज्याईट डायरेक्टर, धनपत राम पूर्व डीईईओ, ज्ञानी राम डीईओ, सूरजमल हैडमास्टर, सरपंच कृष्ण रेढू बालक, रामदेवी जाखड़ जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ हिसार, सतपाल ढाका समाज सेवी अग्रोहा, श्रवण सिंह राठौड़ जॉन अध्यक्ष अग्रोहा, सुभाष किरमारा, सीताराम जाखड़, भूप सिंह मुंड, सुभाष लांग्यान, गिरधारी मीरपुर एवं अन्य साथियों ने रीना भट्टी को सहयोग और आशीर्वाद दिया। बलराज सभ्रवाल 51000,सरदार हरमीत सिहँ 21000,धनपतराम डीईईओ 11000,आत्म प्रकाशमेहरा 11000,बलराज सिंह ईआईसी 11000,सुरजमल हैडमास्टर 11000,
ज्ञानीराम डीईओ 11000, रमा जाखड 5100,सतपाल ढाका 5100,भूप सिंह मुंड 2100, श्रवण राठौर 2100, सुभाष किरमारा 1100 रुपए सहयोग राशी प्रदान की।

Tags: , , , ,