लकवे के शिकार कबड्डी के स्टार खिलाड़ी राजा पहलवान को आर्थिक मदद देने उनके घर पहुंचे विधायक बलराज कुंडू

April 17, 2022

लकवे के शिकार कबड्डी के स्टार खिलाड़ी राजा पहलवान को आर्थिक मदद देने उनके घर पहुंचे विधायक बलराज कुंडू

तंगहाली झेल रहे गांव खरक जाटान निवासी खिलाड़ी के परिवार का कुंडू ने बढ़ाया हौंसला

परिवार से बातचीत में कुंडू बोले- चिंता ना करे हम सब आपके साथ खड़े हैं

महम, 17 अप्रैल रवि पथ  :

विधायक बलराज कुंडू आज दोपहर अपने हल्के के गांव खरक जाटान पहुंचे और लकवे के शिकार कबड्डी के स्टार प्लेयर राजा पहलवान के घर जाकर अपनी घोषणा के मुताबिक सवा लाख रुपये की आर्थिक सहायता का चेक प्रदान किया। भावुक पलों के बीच राजा पहलवान व परिवार के लोगों से बातचीत करते हुए बलराज कुंडू ने कहा कि राजा ने हमारे गांव और महम हल्के समेत पूरे हरियाणा का नाम समूचे विश्व में रोशन किया है तो यह मेरा फर्ज और धर्म बनता है कि संकट के वक्त हम सब अपने होनहार खिलाड़ी का हौंसला बनकर उसके साथ खड़ें हों। बलराज कुंडू ने कहा कि सरकार को भी चाहिए कि इस प्रकार के होनहार खिलाड़ियों की मदद के लिये एक खास योजना बनाई जाए ताकि खेल के दौरान यदि कोई खिलाड़ी लकवे जैसी किसी अनहोनी का शिकार हो जाता है तो उसकी और परिवार की मदद की जा सके। कुंडू ने बबलू हुड्डा कबड्डी ग्रुप समेत अन्य उन सभी लोगों की भी सराहना की जिन्होंने प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष किसी भी रूप से राजा पहलवान की मदद की है। बताते चलें कि खेलों और खिलाड़ियों के साथ बलराज कुंडू का शुरू से ही खास लगाव रहा है और समय-समय पर वे जरूरतमंद खिलाड़ियों की आर्थिक सहायता करते रहे हैं। उन्होंने गांव सीसर के एक दलित परिवार की वेटलिफ्टर बेटी सुनीता कश्यप को भी साढ़े 5 लाख की आर्थिक सहायता दी थी तथा गांव मोखरा की रहने वाली कुश्ती खिलाड़ी को भी कुंडू की ओर से 5 लाख 51 हजार की नकद आर्थिक सहायता की गई थी। इनके अलावा कई और भी ऐसे उदाहरण हैं जब जरूरतमंद खिलाड़ियों पर महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने लाखों रुपये खर्चने में तनिक भी देर नहीं लगाई। पिछले दिनों गांव बहु अकबरपुर की रहने वाली फुटबाल की जूनियर खिलाड़ी मनीषा को जब घुटने की चोट लगने पर अपना गेम छोड़ने की नौबत आ गई थी तो वह बलराज कुंडू ही थे जिन्होंने उस बेटी का दर्द महसूस किया और करीब डेढ़ लाख रुपए अपनी जेब से खर्च करके प्राइवेट हॉस्पिटल में उसका इलाज करवाया।