अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल ने हिसार हवाई अड्डे के दूसरे चरण के कार्यो की समीक्षा की।

May 31, 2021

अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल ने हिसार हवाई अड्डे के दूसरे चरण के कार्यो की समीक्षा की।

हिसार, 31 मई  रवि पथ :

हरियाणा के नागरिक एवं उड्डयन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हिसार हवाई अड्डे के दूसरे चरण के कार्यों की समीक्षा की और संबंधित विभागों के अधिकारियों से कार्यों के संबंध में प्रगति रिपोर्ट ली। हवाई अड्डे के साथ लगती जीएलएफ की 661 भूमि के हस्तांतरण के संबंध में हुई कार्रवाई की जानकारी लेते हुए उन्होंने निर्देश दिए कि इस भूमि का हस्तांतरण जल्द से जल्द किया जाए ताकि हवाई अड्डे के साथ लगती इस भूमि का विभिन्न उद्देश्यों हेतू उपयोग किया जा सके। उन्हें अवगत करवाया गया कि भूमि के सर्वे का कार्य पूरा हुआ है और जल्द ही इसके मूल्यांकन आदि प्रक्रिया को पूरा करते हुए हस्तांतरण संबंधी आगामी कार्यवाही की जाएगी।

वीडियो कांफ्रेंसिंग के उपरांत
उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने हिसार हवाई अड्डïे के दूसरे चरण के तहत चल रहे विभिन्न कार्यो के समयबद्घ निपटान को लेकर अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित विभाग आपसी तालमेल के साथ कार्य करते हुए सभी औपचारिकताओं को जल्द से जल्द निपटाएं और आगामी कार्यवाही करें। इस अवसर पर जिला राजस्व अधिकारी विजेंद्र भारद्वाज व संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।