करीब साढ़ेे 9 वर्ष पुर्व युवक की हत्या मामले में वांछित यूपी निवासी मोस्टवांटिड आरोपी सीआईए-1 पुलिस द्वारा यूपी में दबिश देकर गिरफतार,

November 16, 2020

करीब साढ़ेे 9 वर्ष पुर्व युवक की हत्या मामले में वांछित यूपी निवासी मोस्टवांटिड आरोपी सीआईए-1 पुलिस द्वारा यूपी में दबिश देकर गिरफतार

पशुओं का व्यापार करने वाले आरोपियों द्वारा हजारों रुपए देनदारी की रंजिशन की गई थी राजौंद निवासी युवक की हत्या,

हरियाणा पुलिस द्वारा मोस्टवांटिड आरोपी की गिरफतारी पर की गई थी 25 हजार रु. ईनाम की घोषणा,

वारदात में लिप्त आरोपी का साथी करीब 7 वर्ष पुर्व हो चुका है आजीवन कारावास का सजायाब

कैथल, 16 नवंबर रवि पथ :

करीब साढ़े 9 वर्ष पुर्व युवक की हत्या करने के मामले में वांछित यूपी निवासी 25 हजार रुपए का ईनामी मोस्टवांटिड आरोपी को सीआईए-1 पुलिस द्वारा उत्तर प्रदेश क्षेत्र में दबिश देकर गिरफतार कर लिया गया। हत्या की वारदात में लिप्त एक आरोपी करीब 7 वर्ष पुर्व माननीय न्यायालय द्वारा उम्रकैद व 20 हजार रुपये जुर्माना का सजायाब किया जा चुका है। जबकि वारदात में लिप्त दूसरे आरोपी का मामला न्यायालय में विचारधीन चल रहा है। व्यापक पुछताछ उपरांत तीसरा आरोपी 16 नवंबर को अदालत में पेश कर दिया गया, जहां से उसे न्यायालय के आदेश अनुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने बताया कि सीआईए-1 प्रभारी इंस्पेक्टर अनूप सिंह की अगुवाई में सबइंस्पेक्टर कश्मीर सिंह, एएसआई मुकेश, हेडकांस्टेबल मनीष, एचसी तरसेम, एचसी रणदीप, एचसी अशोक, सिपाही संदीप तथा सरकारी गाड़ी चालक ईएचसी देवेंद्र की टीम द्वारा एक गुप्त सुचना मिलने उपरांत गांव सहडबर यूपी में दबिश दी गई। पुलिस को गुप्त सुचना मिली थी, कि हत्या के मामले में वांछित हरियाणा पुलिस का मोस्ट वांटिड आरोपी भोला पुत्र मकसूद निवासी कैराना गांव सहडबर में मुज्जफरनगर रोड़ पर लगने वाले पशु मेले में आया हुआ है। उपरोक्त टीम द्वारा तत्परता व मुस्तैदी का परिचय देते हुए करीब 42 वर्षीय आरोपी भोला को काबु करके भादसं. की धारा 302,34 अंतर्गत गिरफतार कर लिया गया।
करीब साढ़ेे 9 वर्ष पुर्व राजौंद क्षेत्र में की गई थी हत्या :- पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने बताया कि फुल्लू पट्टी राजौंद निवासी नौबत ङ्क्षसह के ब्यान पर थाना राजौंद में दर्ज मामले अनुसार 12 जून 2011 की रात उसके भाई राजसिंह के पास नामालुम व्यक्ति का फोन आने उपरांत वह कच्छा-बनियान में ही अपनी स्प्लैंडर बाइक पर यह कहते हुए घर से चला गया, कि थोडी देर में ही लौट आऊंगा। परंतु अगली सुबह राजौंद-मढवाल रोड पर उसका शव पडा मिला, जिसके शरीर पर चोट के निशान थे, व सिर किसी वाहन द्वारा कुचला हुआ था। पुलिस द्वारा ब्लाइंड मर्डर मामले को सुलझाते हुए 17 जून को आरोपी आशु निवासी कुताना जिला बागपत यूपी को गिरफतार कर लिया गया। पुछताछ दौरान खुलाशा हुआ कि पशुओं का व्यापार करने वाले आरोपियों ने राजङ्क्षसह से 23 हजार तथा 50 हजार रुपये नकदी उधार ली हुई थी, जिसके अतिरिक्त उससे उधारी में एक भैंस भी खरीद कर ले गये थे। उपरोक्त नकदी वापिस लौटाने का तकाजा करने पर उनकी राज सिंह से कहा सुनी हो चुकी थी, जिसके दृष्टिगत उन्होंनें हत्या की योजना बनाई, तथा रात्री करीब 11:30 बजे राजङ्क्षसह को फोन किया कि वे पीकअप गाडी में सवार होकर उसकी नकदी लौटाने आ रहे थे, कि हमारा वाहन बाबा मकदून पीर की मजार के पास खराब हो गया, आप आ जाओ। वहां पहुचते ही आरोपियों ने उसे बहाने से टार्च की रोशनी में पीकअप गाडी को नीचे से देखने के लिए कहा, तथा उसके झुकते ही रॉड से हमला करके चोटे मारते हुए युवक की हत्या कर दी। बाद में शव को सडक किनारे बाइक के नजदीक रखकर वाहन से सिर कुचल आरोपी फरार हो गये।

एक आरोपी न्यायालय द्वारा किया जा चुका है आजीवन कारावास व जुर्माने का सजायाब :- एसपी शशांक कुमार सावन ने जानकारी दी कि, उपरोक्त मामले में पुलिस द्वारा आरोपी आशु निवासी कुताना जिला बागपत यूपी 17 जून 2011 को पुलिस द्वारा गिरफतार करके मामले का चालान न्यायालय के सुपूर्द किया जा चुका है। जिसमें आरोपी आशु को ए.एस.जे. श्री राजन वालिया की अदालत द्वारा 3 जुलाई 2013 को उम्रकैद व 20 हजार रुपये जुर्माना का सजायाब किया जा चुका है। पुलिस द्वारा वारदात में लिप्त दूसरे आरोपी उस्मान उर्फ बबलू निवासी कैराना जिला शामली को भी 17 अगस्त 2017 को गिरफतार किया जा चुका है, जिसका मामला माननीय न्यायालय में विचारधीन चल रहा है।
आरोपी भोला की गिरफतारी पर हरियाणा पुलिस द्वारा घोषित किया गया था 25 हजार रुपए ईनाम :- पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हरियाणा पुलिस के मोस्ट वांटिड अपराधी भोला व उसके भाई नवाब पुत्रान मकसूद निवासी कैराना की गिरफतारी पर हरियाणा पुलिस 25-25 हजार रुपए ईनाम की घोषणा की गई थी। एसपी द्वारा आरोपी भोला को गिरफतार करने वाली सीआईए-1 टीम को बधाई दी गई है। नियमानुसार कार्रवाई के दौरान अभियोग की आगामी जांच थाना राजौंद पुलिस के एसआई वजीर सिंह द्वारा करते हुए व्यापक पूछताछ उपरांत आरोपी भोला सोमवार को अदालत में पेश कर दिया गया, जहां से उसे न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। जबकि मोस्टवांटिड आरोपी नवाब की पुलिस द्वारा सरगर्मी पुर्वक तलाश की जा रही है।