गांव बेरूंडला में विवाहिता की मौत को परिजनों ने बताया हत्या, पीहर पक्ष ने पुलिस से दोबारा जांच करने की मांग

June 14, 2021

गांव बेरूंडला में विवाहिता की मौत को परिजनों ने बताया हत्या, पीहर पक्ष ने पुलिस से दोबारा जांच करने की मांग

3 दिन पहले दोनों पक्षों के बयानों के आधार पर पुलिस ने की थी इत्तेफाकिया कार्रवाई

निजामपुर,  रवि पथ :

निजामपुर खंड के गांव बेरूंडला में 3 दिन पूर्व सूचना पर पहुंची पुलिस को एक विवाहिता का शव घर मे बेड पर मिला था। मामले में पुलिस के द्वारा पीहर पक्ष व ससुराल पक्ष के लोगों के सामूहिक बयान व मृतका के भाई हीरालाल के द्वारा दी गई लिखित के आधार पर मृतक महिला का मेडिकल करवाते हुए शव ससुराल पक्ष को सौंपा गया था। जंहा सोमवार को मामले ने नया मोड़ ले लिया जिस पर मृतका के पीहर पक्ष के लोगों समेत समाज के लोगों ने एसपी कार्यालय पहुंचकर ससुराल पक्ष पर विवाहिता की हत्या कर शव फंदे पर लटकाने का आरोप लगाते हुए जिला पुलिस कप्तान की अनुपस्थिति में जिला पुलिस हेड क्वार्टर डीएसपी अमरजीत को एसपी के नाम ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें मृतका के भाई हीरालाल की तरफ से मामले की दोबारा से जांच करवाने व विवाहिता के हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग की। मामले को लेकर हीरालाल नांगल दर्गु निवासी मृतका के भाई ने पुलिस को दी शिकायत मे आरोप लगाते हुए कहा कि उसकी बहन कविता की शादी हिंदू रीति रिवाज के अनुसार गांव बेरूडला निवासी प्रदीप से करीब 10 वर्ष पूर्व हुई थी। जहां उसके पिता के द्वारा क्षमता के अनुसार दान दहेज दिया गया था। परन्तु कुछ दिन बाद से ही उसके बहन के पति, सास, ससुर व ननद समेत ससुराल पक्ष के लोग उसकी बहन को दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। जंहा 3 दिन पूर्व ससुराल पक्ष के लोगो ने सुनियोजित तरीके से उसकी बहन की हत्या कर दी और आरोपियों द्वारा शव फंदे पर लटकाकर हत्या को आत्महत्या का रूप दिया गया।

वही मामले को लेकर करीब तीन दिन बाद मृतका के पीहर पक्ष के परिजनों एवं समाज के लोगों ने नारनौल जिला हेडक्वार्टर क्वार्टर डीएसपी अमरजीत को एसपी के नाम सौंपे ज्ञापन में मांग की है कि मामले में दोबारा से जांच करवाते हुए आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही की जाए। जंहा पूरे मामले को लेकर जिला हेडक्वार्टर डीएसपी अमरजीत का कहना है कि मामले की जांच महिला थाना को भेजी जा रही है। जहां मृतक महिला की दोबारा से जांच करवाई जाएगी व मामले मे पुन्य जानकारी जुटाकर आरोपियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। वहीं मामले मे निजामपुर चौकी प्रभारी महावीर का कहना है कि मामले को लेकर उनके द्वारा दोनों पक्षों के बयान के आधार व मौके पर पहुंचे मृतका के भाई के द्वारा लिखित रूप से दी गई शिकायत पर मृतका का पोस्टमार्टम करवाते हुए शव ससुराल पक्ष को सौंप दिया गया था।

क्या था मामला :
दरसअल, 3 दिन पूर्व गांव बेरूडला में आत्महत्या की सूचना पर पहुंची निजामपुर पुलिस को गांव बेरूडला मे प्रदीप के घर के अंदर बेड पर विवाहिता का शव मिला था। जंहा पुलिस ने विवाहिता के शव को अपने कब्जे मे लेते हुए नारनौल सामान्य अस्पताल मे शव का पोस्टमार्टम करवाते हुए शव ससुराल पक्ष को सौंपा गया था। वही पुलिस के द्वारा मृतका के पीहर पक्ष व ससुराल पक्ष की तरफ से दिए गए बयानों व मृतका के भाई हीरालाल के द्वारा पुलिस को लिखित रूप मे दी गई शिकायत के आधार पर इत्तेफाकिया कार्रवाई की गई थी।