हरियाणा पुलिस ने सभी गैर कानूनी गतिविधियों के खिलाफ छेड़ा “क्लीन हरियाणा” अभियान- गृह मंत्र

January 22, 2022

हरियाणा पुलिस ने सभी गैर कानूनी गतिविधियों के खिलाफ छेड़ा “क्लीन हरियाणा” अभियान- गृह मंत्र

जुआ, सट्टा, अवैध शराब व ड्रग्स का काम करने वालों की कमर तोड़ेगी हरियाणा पुलिस-अनिल विज

“गलत काम करना छौड़ दो या हरियाणा छोड़ दो”- अनिल विज

“हरियाणा में अब अपराधियों के लिए कोई स्थान नहीं”-विज

चंडीगढ़, 22 जनवरी रवि पथ –

हरियाणा के गृहमंत्री  अनिल विज ने हरियाणा पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को सभी गैर कानूनी गतिविधियों के खिलाफ “क्लीन हरियाणा” अभियान चलाने का निर्देश दिया हुआ है जिसके तहत अब हरियाणा पुलिस जुआ, सट्टा, अवैध शराब व नशे के कारोबार में संलिप्त लोगों की कमर तोड़ने का काम कर रही है और यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

विज ने कहा कि हरियाणा में अब अपराधियों के लिए कोई स्थान नहीं होगा। उन्होंने अपराधियों से दो टूक कहा कि “गलत काम करना छौड़ दो या हरियाणा छोड़ दो”।

“क्लीन हरियाणा” अभियान के अंतर्गत रैंडम चेकिंग के लिए मुख्यालय स्तर पर गठित की गई पुलिस टीमें”- विज

विज ने कहा कि “क्लीन हरियाणा” अभियान के अंतर्गत पुलिस महानिदेशक मुख्यालय स्तर पर तीन या चार पुलिस की टीमों का गठन करेंगे और हरियाणा के हर गांव, हर पुलिस थाना के क्षेत्र में रेंडम जांच की जाएगी और जिस थाना क्षेत्र में अवैध कारोबार व अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोग पाए जाएंगे, तो उस थाना क्षेत्र के अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि इसके पश्चात पुलिस महानिदेशक रिपोर्ट तैयार करके उन्हें (गृह मंत्री) को भेजेंगे। उन्होंने कहा कि यदि निर्देश देने के बावजूद भी जिस थाना क्षेत्र के एसएचओ, एसपी, सीपी के क्षेत्र में अवैध कारोबार करने वाले लोग मिलेंगे तो उनका ही दायित्व होगा और उसके बाद गृहमंत्री अपने स्तर पर निर्णय लेकर आगे की कार्रवाई करेंगे।