न्यू सी आर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में राष्ट्रीय एकता दिवस व हरियाणा दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया।

November 1, 2022

न्यू सी आर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में राष्ट्रीय एकता दिवस व हरियाणा दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया।

रवि पथ न्यूज़ :

आज क्षेत्र के न्यू सी आर सीनियर सेकेंडरी स्कूल उकलाना मंडी में सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिन पर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर अर्थशास्त्र प्रवक्ता रामनिवास ने सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जीवनी के बारे में बच्चो को अवगत करवाया। इसमें स्कूल के सभी बच्चों ने तिरंगा झंडा लेकर रन फॉर यूनिटी मे अपनी हिस्सेदारी दर्ज की व राष्ट्रीय एकता पर स्लोगन बोले।
इसके अलावा हरियाणा दिवस पर छठी क्लास से 12वीं क्लास के बच्चों ने डिक्लेमेशन कंपटीशन मैं बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। डिक्लेमेशन के अनुसार बच्चों ने विभिन्न विषयों पर अपने विचार व्यक्त किए जैसे कि पर्यावरण, शिक्षा का महत्व, सामाजिक जागरूकता, मानवता व हरियाणवी संस्कृति पर अपने विचार व्यक्त किए। चौथी क्लास के बच्चों ने हरियाणा की संस्कृति के बारे में नृत्य के माध्यम से बच्चों को जागरूक किया। डिक्लेमेशन में टॉप पांच बच्चों को प्रशंसा पत्र देकर स्कूल निदेशक रवि बिश्नोई, शारदा बिश्नोई व स्कूल प्रिंसिपल आशीष मौण ने बच्चों को सम्मानित किया। इस अवसर पर स्कूल का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।