डीसीएम स्कूल के बच्चों ने धूमधाम से मनाया हरियाणा दिवस

November 1, 2022

डीसीएम स्कूल के बच्चों ने धूमधाम से मनाया हरियाणा दिवस

रवि पथ न्यूज़  :

हरियाणा दिवस के ऊपर डीसीएम स्कूल के छात्रों ने हरियाणवी संस्कृति को अपने अंदर समेटे हुए उसकी छटा बिखेरी ।आज हरियाणा को बने हुए 56 साल हो चुके हैं और हरियाणा की धरती वीरों की धरती कहलाई है यहां से न जाने कितने वीर और कितने ही खिलाड़ियों ने विश्व स्तर पर अपनी पहचान बनाई है और हरियाणा का नाम ऊंचा किया है इसी कड़ी में
डीसीएम स्कूल बी बिल्कुल भी पीछे नहीं है उसने भी जहां खेल में अपनी पहचान बनाई है वही शिक्षा स्तर पर इसी स्कूल की छात्रा तृतीय स्थान पर आई है और इसी कड़ी के चलते हुए आज हरियाणा दिवस पर बच्चों ने हरियाणा संस्कृति को जिंदा रखते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमों की अपनी प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया। हमें हमारी संस्कृति से रूबरू होने का मौका मिला। संस्कृति हमें संस्कारों में बांधे रखती है और जो हमें शिक्षा के सदन से ही हमें मिलती हैं। इसलिए हमें कभी भी अपनी संस्कृति से दूर नहीं होना चाहिए और इस संस्कृति को सदा बचाए रखें और आने वाले पीढ़ियों के लिए भी इस संस्कृति को जिंदा रखें।
शिक्षाविद  गुरूमेल जी ने बच्चों को हरियाणा दिवस की बधाई दी व हरियाणवी संस्कृति के ताने बाने को विस्तार से समझाया।स्कूल चेयरमैन संजय जी , प्रिंसिपल  मंजू सेहरा , पुष्पा जी,रेणु जी ,सुशीला जी, राधा जी आदि ने बच्चों को आशीर्वाद दिया।