विधानसभा हांसी एक नजर-ताजा ख़बर

August 7, 2023

हांसी

हादसा: 10 साल से बंद कुई की सफाई करने उतरे तीन युवक, एक की मौत, दूसरा गंभीर, तीसरे की तलाश

दोनों को गंभीर हालत में नागरिक अस्पताल लाया गया। मगर उपचार के दौरान सुनील की मौत हो गई। वहीं अनिल का नागरिक अस्पताल में इलाज चल रहा है। जयबीर की कुई में तलाश की जा रही है।गांव सिसाय में भोला पाना शिव मंदिर में 10 वर्षो से बंद पड़ी कुई की सफाई करने तीन युवक उतरे। इस दौरान एक युवक की मौत हो गई। वहीं एक की हालत गंभीर है। तीसरा युवक लापता है। जानकारी के अनुसार सुबह 10 बजे के करीब जयबीर कुई की सफाई करने उतरा। इसके बाद जहरीली गैस की चपेट में वह आ गया और तड़पने लगा। उसको बचाने सुनील फोटाग्राफर उतरा।सुनील भी गैस की चपेट में आ गया और बेहोश हो गया। इसके बाद सुनील का छोटा भाई अनिल नीचे उतरा। उसकी भी हालत बिगड़ गई। इसके बाद ग्रामीणों ने मामले की सूचना तुरंत दमकल विभाग और पुलिस को दी। दमकल कर्मियों और ग्रामीणों की सहायता से सुनील और अनिल को बाहर निकाल लिया गया।दोनों को गंभीर हालत में नागरिक अस्पताल लाया गया। मगर उपचार के दौरान सुनील की मौत हो गई। वहीं अनिल का नागरिक अस्पताल में इलाज चल रहा है। जयबीर की कुई में तलाश की जा रही है।

हांसी

40% कम रेट पर टेंडर लेने को तैयार फर्म फिर भी नप नहीं लगा रही सफाई का टेंडर

नगर परिषद में सफाई टैंडर की प्रक्रिया सिरे नहीं चढ़ रही है। टेंडर के लिए अप्लाई करने वाली फर्मों 40 प्रतिशत कम रेट पर भी सफाई का ठेका लेने को तैयार हैं। फर्मों को टैंडर अलॉट नहीं किए जा रहे हैं। परिषद की टेक्निकल विंग का मानना है कि इतने कम रेट में टैंडर अलॉट करने पर सफाई कार्य के लिए साधन जुटाना मुश्किल होगा, जिसके कारण सफाई सही से नहीं हो पाएगी। टेंडर प्रक्रिया सिरे चढ़ने में 40 प्रतिशत रेट कम परफर्मे सहमत होने के पेंच फंसा हुआ है। वहीं, दूसरी ओर शहर हर रोज कचरा कचरा हो रहा है। शहर से प्रतिदिन 37 टन कचरा जनरेट हो रहा है। इसमें से आधे से ज्यादा कचरा ही डंपिंग स्टेशन में डंप हो रहा है।बाकी कचरा शहर में जमा हो रहा है। पिछले तीन महीने से नगर परिषद सफाई के टेंडर छोड़ने की बात कर रहा है, लेकिन टेंडर अलॉट नहीं हो रहे हैं। परिषद में गिनती के ही बचे हुए सफाई कर्मचारियों के हवाले शहर की सफाई व्यवस्था है। इस कारण शहर में सफाई व्यवस्था पूरी तरह खराब हो चुकी है। बाजारों से लेकर रिहायशी कॉलोनियों तक कचरा फैला हुआ है।

हांसी

टेक्निकल विंग के अधिकारियों ने दो महीने डॉक्यूमेंट चेकिंग में ही निकाले

नगर परिषद की टेक्निकल विंग के अधिकारियों के टेंडर के लिए आवेदन करने वाली फर्मों के डॉक्यूमेंट्स जांचने में दो महीने लगा दिए। अभी तक टैंडर नहीं लग पाया है। शहरवासियों का कहना है कि सिर्फ टेक्निकल विंग की कमी के कारण शहर की सफाई का टेंडर नहीं खुल पा रहा है। इस कारण शहर के वार्डों में सफाई व्यवस्था चरमराई हुई है। शहर की सफाई के लिए नगर परिषद ने वार्ड वाइज सफाई करवाने को लेकर चार टेंडर लगाए थे जो कि 27 जून को खुलने थे। लोगों को भी इसका इंतजार था। लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।

हांसी

सोरखी मंडल की युवा मोर्चा की कार्यकारिणी का गठन

भाजपा की सोरखी मंडल के युवा मोर्चा कार्यकारिणी का गठन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सोरखी मंडल के मीडिया प्रभारी वीरेंद्र वर्मा ने की है। सोरखी मंडल के युवा मोर्चा के प्रधान अमरजीत शेखपुरा ने जिला अध्यक्ष संदीप गोयल, कैप्टन भूपेंद्र व अन्य नेताओं से विचार विमर्श करके प्रीत कुमार को महामंत्री, साहिल जमावड़ी को उपाध्यक्ष, प्रदीप यादव को उपाध्यक्ष, सुभाष को सचिव नियुक्त किया। वर्मा ने उम्मीद जताई कि नई कार्यकारिणी संगठन को मजबूत करने व संगठन व सरकार के जनहित कार्यों को लेकर बेहतर काम करेगी।

हांसी

आम आदमी पार्टी ने वार्ड 13 में चलाया बिजली आंदोलन

आम आदमी पार्टी ने बिजली आंदोलन शुरू किया है। पार्टी के युवा प्रदेश उपाध्यक्ष सचिन जैन के नेतृत्व में वार्ड 13 में बिजली आंदोलन चलाया गया। आंदोलन की अध्यक्षता पूर्व प्रत्याशी सुरेंद्र बंसल व जगमोहन तायल ने की सचिन जैन ने बताया मुहिम के तहत लोगों को दिल्ली और पंजाब में आ रहे जीरो बिजली बिल सुपुर्द किए जा रहे हैं। उन्हें कहा जा रहा है कि हरियाणा में भी आम आदमी पार्टी की सरकार बनने की सूरत में लोगों को भारी भरकम बिलों से निजात दिलवाई जाएगी। अनुसार लोगों ने बताया कि फिलहाल बिजली का बुरा हाल है। सरकार बिजली बिल बढ़ाती जा रही है और बिजली सप्लाई कम हो रही है। पार्टी के प्रत्याशी रहे सुरेंद्र बंसल ने कहा कि कभी नॉन एनर्जी के नाम पर तो कभी कुछ और कारण बताकर बिल बढ़ाए जा रहे हैं। चार-चार घंटे बिजली कट लग रहे है और कंप्लेंट के लिए फोन करते है तो बिजली अधिकारी फोन उठाना भी जरूरी नहीं समझते। इस मौके पर आम आदमी पार्टी के युवा जिला अध्यक्ष विरेंद्र नरवाल मौजूद थे।

Tags: , , , , ,