भाजपा नेता डॉ. सुनील मलिक ने जताई नाराजगीटिकट न मिलने पर डॉ. सुनील मलिक ने जताया रोष

October 1, 2019

भाजपा नेता डॉ. सुनील मलिक ने जताई नाराजगी
टिकट न मिलने पर डॉ. सुनील मलिक ने जताया रोष

हिसार ब्यूरो : भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ युवा नेता ने हांसी हलके से टिकट न मिलने से नाराजगी जताई है। उन्हें हांसी हलके से भाजपा का प्रबल दावेदार माना जा रहा था। टिकट न मिलने पर रोष व्यक्त करते हुए भाजपा नेता डॉ. सुनील मलिक ने कहा कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने पिछली बार की तरह इस बार भी टिकट वितरण में गलत फैसला लिया है। पार्टी ने हांसी हलके से गलत प्रत्याशी को मैदान में उतारा है। उन्होंने कहा कि कुछ नेताओं ने मिलीभगत करवाकर और असलियत को दरकिनार करके पार्टी हाईकमान को गुमराह करके गलत फैसला करवाया है। ऐसे व्यक्ति को हांसी से टिकट दे दिया जो भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरा होने के कारण पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की टिकट पर चौथे स्थान पर रहा था।
डॉ. सुनील मलिक ने दावा किया कि टिकट वितरण से एक दिन पहले तक हांसी हलके से उनकी टिकट पक्की थी लेकिन केंद्रीय समिति की दोबारा बैठक के बाद फैसला बदल दिया गया।
भाजपा नेता डॉ. सुनील मलिक ने स्पष्ट किया कि वे भाजपा के समर्पित एवं निष्ठावान कार्यकर्ता हैं और पार्टी के हर आदेश का प्राथमिकता के साथ पालन करेंगे लेकिन हांसी हलके से टिकट के लिए दरकिनार करने से गहरा दुख पहुंचा है। खास बात है कि डॉ. सुनील मलिक सात बास मलिक खाप के सबसे बड़े गांव उमरा से ताल्लुक रखते हैं और हांसी विधानसभा में जाट वोट बैंक सबसे बड़ी तादाद में है। यदि डॉ. सुनील मलिक पर भाजपा विश्वास जताती तो एक बड़ा वोट बैंक सीधे-सीधे पार्टी के पक्ष में मतदान करता। उल्लेखनीय है कि यदि भाजपा टिकट देती तो सभी विधानसभा क्षेत्र से डॉ. सुनील मलिक इकलौते ऐसे प्रत्याशी होते जो यूजीसी नेट क्वालीफाई और पीएचडी हैं।