जिला स्तरीय हैंडबाल प्रतियोगिता का समापन, सीनियर पुरूष वर्ग में लाड़वा प्रथम व महिला वर्ग में उमरा की टीम ने प्रथम स्थान हासिल किया

April 25, 2022

जिला स्तरीय हैंडबाल प्रतियोगिता का समापन, सीनियर पुरूष वर्ग में लाड़वा प्रथम व महिला वर्ग में उमरा की टीम ने प्रथम स्थान हासिल किया

समापन अवसर पर डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने खिलाडिय़ों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया

हिसार, 25 अप्रैल रवि पथ :


डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने कहा कि खिलाडिय़ों को खेल भावना के साथ खेलना चाहिए। खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने से खिलाडिय़ों में प्रतिस्पर्धा एवं भाईचारे की भावना प्रबल होती है।
डिप्टी स्पीकर सोमवार को स्थानीय महाबीर स्टेडियम में लाडवा हैंडबाल फाउंडेशन लाडवा द्वारा आयोजित जिला स्तरीय हैंडबाल प्रतियोगिता के समापन अवसर पर खिलाडिय़ों एवं खेल प्रशिक्षकों को संबोधित कर रहे थे। जिले के अनेक खिलाडिय़ों ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए प्रदेश एवं देश का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने तथा खिलाडिय़ों को सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए कारगर कदम उठाएं जा रहे हैं। शहरों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में खेल नर्सियां स्थापित की जा रही है, ताकि ग्रामीण आंचल के खिलाडिय़ों को खेलों में आगे बढऩे के अवसर उपलब्ध हो सके।
डिप्टी स्पीकर ने कहा कि तीन दिवसीय इस हैंडबाल प्रतियोगिता में विभिन्न 56 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में सीनियर पुरूष एवं महिला, जूनियर लडक़े व लड़किया, सब-जूनियर लडक़े व लड़किया तथा मिनी लडक़े व लड़कियों के मैच करवाए गए। मिनी लडक़ों की हुई प्रतियोगिता में लाड़वा प्रथम व एलपीएस स्कूल धांसू द्वितीय स्थान तथा मिनी लड़कियो की प्रतियोगिता में लाड़वा प्रथम व एसएसएम स्कूल धमाना द्वितीय स्थान पर रहा। सब जूनियर लडक़ों की प्रतियोगिता में हिंदू पब्लिक स्कूल चौधरीवास प्रथम व लाड़वा की टीम दूसरे स्थान तथा सब जूनियर लड़कियों की प्रतियोगिता में उमरा प्रथम व लाड़वा की टीम द्वितीय स्थान पर रही। जूनियर लडक़ों की प्रतियोगिता में लाड़वा की टीम ने प्रथम व घिराए द्वितीय स्थान तथा लड़कियों की प्रतियोगिता में उमरा की टीम प्रथम व लितानी की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। पुरूष वर्ग में लाड़वा प्रथम व हिसार की टीम ने द्वितीय स्थान तथा महिला वर्ग में उमरा की टीम ने प्रथम व लाड़वा की टीम द्वितीय स्थान पर रही।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप सिहाग, सुमेर चौधरी, राजेंद्र सांगवान, जिला हैंडबाल संघ के प्रधान सतपाल ढांडा, सचिव अनूप कसवां, स्वरूप सिंह चहल, राम कुमार कसवां, मनोज कड़वासरा, कुलदीप नैन, संजीव आर्य, सतबीर सिंह सहित खेल विभाग के अनेक अधिकारी एवं प्रशिक्षक उपस्थित थे।