कांग्रेस पार्टी हल्का उकलाना के नेताओं ने चमारखेड़ा गांव पहुंचकर प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं को किया सम्मानित
उकलाना 26 जुलाई रवि पथ :
राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल चमारखेड़ा की छात्रा मोनिका ने 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल किया वहीं स्कूल की अन्य छात्रा पल्लवी और छात्र अंकित ने भी टॉप टेन में स्थान हासिल करके स्कूल का नाम रोशन किया। हलका उकलाना के कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने गांव चमारखेड़ा में पहुंचकर प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया।
कांग्रेस के युवा नेता अजीत नंबरदार सुरेवाला ने जानकारी देते हुए बताया कि कांग्रेस पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों ने गांव चमारखेड़ा में पहुंचकर छात्रा मोनिका, छात्र अंकित और छात्रा पल्लवी को सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। अजीत नंबरदार ने बताया कि कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेताओं और प्रदेश अध्यक्ष शैलजा कुमारी एवं वरिष्ठ नेता जगन्नाथ के दिशा निर्देशानुसार गांव चमारखेड़ा में पहुंचकर बच्चों को शुभकामनाएं दी वहीं संविधान की पुस्तक और नगद राशि के साथ मिठाई से उनका मुंह मीठा करवा कर उन्हें सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि उकलाना हलके की बेटी मोनिका पल्लवी और अंकित ने जिस प्रकार से गांव चमारखेड़ा और पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है इसी प्रकार आने वाले समय में और बच्चे भी उन से प्रेरित होकर अपने क्षेत्र, माता-पिता और गुरुजनों का नाम रोशन करें ।
अजीत नंबरदार ने बताया कि इस मौके पर स्कूल के प्रिंसिपल सुमित पातड़ सहित सभी अध्यापकजनों का भी आभार प्रकट किया। जिनकी कड़ी मेहनत और परिश्रम से स्कूल के छात्र-छात्राओं ने प्रदेश भर में अपने गांव सहित इलाके का नाम रोशन किया हैं। इस अवसर पर बाला देवी खेदड़, अजीत नंबरदार सुरेवाला, कृष्ण कुमार चमारखेड़ा , मास्टर रोहतास खेदड़, गीता सिहाग सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।