बद से बदतर हालत में चल रहा है गोहाना का सरकारी कॉलेज

May 14, 2022

बद से बदतर हालत में चल रहा है गोहाना का सरकारी कॉलेज

बड़ौता स्थित राजकीय कॉलेज में 2 साल से नहीं है बिजली और पानी की व्यवस्था

40 से 45 डिग्री तापमान में बिना बिजली-पानी पढ़ने को मजबूर हैं छात्र

छात्र युवा संघर्ष समिति के नेता दीपक धनखड़ ने दी चेतावनी, एक सप्ताह में अगर व्यवस्था नहीं की तो सड़कों पर उतरेंगे छात्र, प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन

गोहाना 14 मई रवि पथ :

गोहाना के बड़ौता स्थित राजकीय कॉलेज में छात्र बद से बदतर हालात में पढ़ने को मजबूर हैं। न वहां पर बिजली की सुविधा है और न ही पानी की सप्लाई है। ऐसा पिछले 2 साल से चल रहा है इन हालातों में कई विद्यार्थियों ने तो कॉलेज में आना ही छोड़ दिया है। इन समस्याओं को लेकर आम आदमी पार्टी के छात्र संगठन छात्र संघर्ष सेवा समिति एमडीयू के नेता दीपक धनखड़ ने शनिवार को कॉलेज प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा और कहा कि अगर एक सप्ताह में इन समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो छात्र युवा संघर्ष समिति सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करेगी।
सीवाईएसएस के छात्र नेता दीपक धनखड़ ने बताया कि गोहाना के बड़ौता में स्थित सरकारी कॉलेज में पिछले दो साल से न तो बिजली है और न ही पीने के पानी की सुविधा है। बिना पंखे के विद्यार्थी 45 डिग्री तापमान में पढ़ाई करते है, और इतनी गर्मी में कॉलेज में एक भी वॉटरकूलर नहीं है। विद्यार्थी व अध्यापक खुद पैसे जुटा कर कॉलेज में पानी के दो कैंफर भरवाते हैं, लेकिन उनसे हजारों विद्यार्थियों की प्यास नहीं बुझ पाती। इसीलिए विद्यार्थी घर से ही पानी की बोतल लेकर आते हैं। दीपक धनकड़ ने बताया कि कॉलेज में शौचालय की भी व्यवस्था नहीं है,पानी न होने के कारण शौचालय पूरी तरह से खंडहर हो चुके हैं।
विद्यार्थियों ने कॉलेज में आना छोड़ा

बढ़ती गर्मी के कारण पानी , बिजली की सुविधा न होने के कारण काफी विद्यार्थियों ने कॉलेज में आना छोड़ दिया । इन्ही समस्याओं के समाधान के लिए सीवाईएसएस ने कॉलेज प्राचार्य गीता कुमारी को ज्ञापन सौंपकर एक सप्ताह का समय दिया कि या तो एक सप्ताह में कॉलेज की समस्याओं का समाधान कर दें, अन्यथा विद्यार्थी इस लड़ाई को सड़कों पर लड़ने के लिए तैयार है। इस अवसर अशोक , मोहित , जोगिंद्र , विशाल , साहिल , आर्यन , निशांत , कपिल , विकाश , मनीष और संजू मौजूद रहे।