आंगनबाड़ी वर्कर ने विभाग की मंत्री के नाम डीसी को सौंपा ज्ञापन 

June 22, 2021

आंगनबाड़ी वर्कर ने विभाग की मंत्री के नाम डीसी को सौंपा ज्ञापन 

पोषण ऐप का विरोध करते हुए कार्य करने से किया इंकार 15 दिन  नहीं मानी तो करेंगे आंदोलन 

झज्जर  रवि पथ :

आंगनबाड़ी वर्कर ने अपनी लम्बित मांगो को लेकर सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए झज्जर लघुसचिवालय के सामने प्रदर्शन किया। यूनियन की प्रदेशाध्यक्ष छोटा गहलावत के  नेतृत्व में अपनी मांगों को लेकर जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने के दौरान यूनियन की प्रदेशाध्यक्ष छोटा गहलावत ने कहा कि सरकार ने 3 साल पहले आँगनबाड़ी वर्कर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने उन्हें उनकी लंबित मांगे  लिए आश्वस्त  लेकिन तीन  दौरान अनेक बार उनकी विभाग की मंत्री और आला अधिकारियों से मिलकर अपनी मांग रख चुकी हैं यही नहीं अनेक बार उन्होंने राज्य स्तरीय धरने प्रदर्शन कर चुकी हैं लेकिन अभी तक उनकी एक भी मांग पूर्ण नहीं हुयी है | उन्होंने डीसी श्याम लाल पूनिया को मांगपत्र/ज्ञापन देते हुए चेतावनी दी कि अगर 15 दिन के अंदर उनकी मांग  हुयी तो वे धरने और प्रदर्शन के साथ आंदोलन करने पर मजबूर होंगी |

छोटा गहलौत ने बताया कि ज्ञापन में उनकी मुख्य मांगों को लिखा गया है जिसमे मुख्य रूप से पोषण ट्रेक ऐप डाऊनलोड करने से मना किया  क्योकि उन्हें आशंका है कि इस ऐप के चलते उनकी निजता का हनन हो रहा  है | साथ ही उन्होंने कोरोना महामारी के दौरान आंगनबाड़ी वर्कर और हेल्पर द्वारा फ्रंट लाईन  वारियर के तौर पर कार्य किया लेकिन उनको 50 लाख रूपये का रिस्क भत्ता देने की सरकार ने घोषणा नहीं की जबकि इस कोरोना महामारी में कई आगनबाड़ी वर्कर ने शहादत दी है | अतः उनके परिवारों को आर्थिक सहायता दी जाए | इसके अलावा उनकी अनेक दर्जन भर मांगे और भी हैं | आंगनबाड़ी वर्कर क्र ज्ञापन को स्वीकार करते हुए जिला उप आयुक्त ने उन्हें आश्वासन दिया की उनकी मांगे सरकार के पास भेज जाएँगी |