निजीकरण के विरोध में उकलाना के संगठनों ने सौंपा स्टेशन मास्टर के मार्फ़त राष्ट्रपति को ज्ञापन।

March 15, 2021

निजीकरण के विरोध में उकलाना के संगठनों ने सौंपा स्टेशन मास्टर के मार्फ़त राष्ट्रपति को ज्ञापन।

उकलाना रवि पथ :

सार्वजनिक व सरकारी क्षेत्र के निजीकरण व बढ़ती के विरोध में उकलाना के संगठनों ने रेलवे स्टेशन मास्टर के मार्फ़त राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। संगठनों के प्रतिनिधियों ने रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन सौंपा।
इस ज्ञापन के माध्यम से संगठनों ने लिखा है कि – जनकल्याण की सुविधाओं के लिए एवं बुनियादी ढांचे के विकास में सार्वजनिक क्षेत्र ने बड़ा योगदान दिया है परंतु सरकार इन संस्थानों को बड़े कारपोरेट घरानों की लूट के लिए कौड़ियों के भाव नीलाम कर रही है, बैंक बीमा सहित वितीय संस्थाओं का निजीकरण हमारे पूरे आर्थिक तंत्र को तबाह करने वाला है। बढ़ती बेरोजगारी, घटती आय की हालात और लगातार बढ़ती महंगाई आमजन की हालात को खस्ता कर रही है ।
ज्ञापन में आगे लिखा- देश की केंद्रीय ट्रेड यूनियनों व संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर आज 15 मार्च को मजदूर, किसान, कर्मचारी निजीकरण विरोधी दिवस मना रहे हैं।

ये रहे मौजूद- भारतीय किसान यूनियन के जिला मीडिया प्रभारी जगदीप लाम्बा, कॉमरेड मिया सिंह बिठमड़ा, दयानंद डूकिया चमरखेड़ा, ओम प्रकाश ,बलराज हंसनगढ़,राधेश्याम,रामकुमार, दलशेर नैन समेत अन्य लोग मौजूद थे।

वीओ स्टेशन मास्टर एफ आर मीणा

  1. स्टेशन मास्टर फैली राम मीणा ने कहा कि आज जो उन्हें ज्ञापन प्राप्त हुआ है वह उच्च अधिकारियों के मार्फत राष्ट्रपति को भेज दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज के लोगों ने निजीकरण और डीजल पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के लिए उन्हें ज्ञापन दिया है जो वह राष्ट्रपति को अपने उच्च अधिकारियों के मार्फत भेज देंगे।