कर्नाटक पाठ्यक्रम से शहीद भगत सिंह का अध्याय हटाने के विरोध में सौंपा ज्ञापन

May 20, 2022

कर्नाटक पाठ्यक्रम से शहीद भगत सिंह का अध्याय हटाने के विरोध में सौंपा ज्ञापन

आम आदमी पार्टी युवा विंग ने राष्ट्रपति के नाम गुडगांव डीसी को दिया ज्ञापन

जन भावनाओं को आहत करने का किया है काम : धीरज यादव

गुरुग्राम, 20 मई, 2022 रवि पथ :

आम आदमी पार्टी युवा विंग दक्षिण हरियाणा के प्रमुख धीरज यादव ने शुक्रवार को कर्नाटक सरकार दवारा दसवीं के पाठ्यक्रम में से शहीद ए आजम भगत सिंह का अध्याय हटाने के विरोध में उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा।

उन्होंने बताया कि पूरे हरियाणा में युवा विंग आम आदमी पार्टी विरोध प्रदर्शन और ज्ञापन देने का काम कर रही है। ये शहीद-ए-आजम भगत सिंह का अपमान है। इसको किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यूथ विंग इसका कड़ा विरोध करती है। इस मौके पर जिला अध्यक्ष रुस्तम चौहान ,जॉन उपाध्यक्ष भूपेंद्र शर्मा, बादशाहपुर विधानसभा अध्यक्ष प्रेम यादव ,सोना विधानसभा अध्यक्ष कर्मवीर बोकन, वरिष्ठ नेता राम अदलखा मनिंदर भाई रोहित सिंह डॉक्टर राजेश और काफी कार्यकर्ता मौजूद रहे।