व्यापार मंडल द्वारा दुकानें शाम 6:00 बजे बंद करने की बजाए रात्रि 8:00 बजे तक खोलने के लिए राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम प्रदेश के हर जिले में 24 जनवरी से ज्ञापन दिया जाएगा- बजरंग गर्ग

January 22, 2022

व्यापार मंडल द्वारा दुकानें शाम 6:00 बजे बंद करने की बजाए रात्रि 8:00 बजे तक खोलने के लिए राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम प्रदेश के हर जिले में 24 जनवरी से ज्ञापन दिया जाएगा- बजरंग गर्ग

सरकार को कोरोना के समय में व्यापारी व उद्योगपतियों को जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई के लिए आर्थिक पैकेज देना चाहिए- बजरंग गर्ग

प्रदेश में शराब के ठेके रात्रि 10:00 बजे तक खुले लेकिन दुकानें 6:00 बजे बंद, कोरोना व्यापारियों की दुकानों में ही आता है क्या- बजरंग गर्ग

हरियाणा पुलिस प्रशासन अपराध पर अंकुश लगाने की बजाए सड़कों पर मोटरसाइकिल, स्कूटर व गाड़ियों के चालान काटने में लगी हुई है जो उचित नहीं है – बजरंग गर्ग

हिसार रवि पथ  –

हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव बजरंग गर्ग ने प्रदेश के व्यापारी प्रतिनिधियों से बातचीत करने के उपरांत पत्रकार वार्ता में कहा कि हरियाणा में शाम 6:00 बजे दुकानें बंद करने का समय बढ़ाकर रात्रि 8:00 बजे तक दुकानें खुली रहने के लिए व्यापार मंडल के प्रतिनिधि प्रदेश के सभी जिलों में 24 जनवरी से हरियाणा के राज्यपाल बण्डारू दत्तारेय व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नाम ज्ञापन देगा। जबकि शराब ठेके 10:00 बजे तक खुले और सरकार द्वारा व्यापारियों की दुकानें 6:00 बजे बंद कराने का आदेश देना उचित नहीं है। जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह व सरकार के चहेतों द्वारा जगह-जगह भारी भीड़ जुटाकर सम्मेलन कर रहे हैं। रैली व शराब के ठेकों में तो कोरोना आता नहीं, कोरोना व्यापारियों की दुकानों में ही आता है क्या। सरकार को ऐसा कोई फैसला नहीं लेना चाहिए जो व्यापारियों के विरोध में हो। जबकि व्यापारी केंद्र व प्रदेश सरकार को करोड़ों अरबों रुपए का टैक्स देकर सरकार का खजाना भरने का काम कर रहा है। श्री गर्ग ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण हरियाणा में व्यापार व उद्योग पहले ही ठप्प पड़े हैं आज व्यापारी व उद्योगपति भारी नुकसान में चल रहा है। जबकि मजदूर व कर्मचारी 5:00 बजे काम से छुट्टी करके घर जाते हैं और मजदूर व कर्मचारी 6:00 बजे के बाद ही समान की खरीददारी करने बाजारों में आते हैं। 6:00 बजे मार्केट बंद करने से रेडी, फड़ी‌ वाले, छोटे व मध्यम व्यापारियों को बड़ा भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। व्यापार व उद्योग ठप्प होने से प्रदेश की अर्थव्यवस्था पर बहुत बुरा असर पड़ेगा। हर प्रदेश की तरक्की व्यापार पर निर्भर करती है। सरकार को चाहिए कि दुकानें खोलने का समय 6:00 बजे से बढ़ाकर रात्रि 8:00 बजे तक करें अगर सरकार चाहे तो सुबह दुकान खोलने का समय एक घंटा बढ़ा सकती है। बजरंग गर्ग ने कहा कि प्रदेश भर में लगातार शिकायतें आ रही है कि सरकारी अधिकारी अपने निजी स्वार्थ के लिए दुकानों में घुसकर माक्स का चालान काट रहे हैं। यहां तक कि पुलिस प्रशासन अपराधियों पर नकेल डालने की बजाए सड़कों पर मोटरसाइकिल, स्कूटर व गाड़ी रोक रोक कर चालान काटने में लगे हुए हैं, बेवजह जनता को नाजायज तंग करना उचित नहीं है। श्री गर्ग ने केंद्र व प्रदेश सरकार से मांग है कि पिछले कोरोना के समय में जो व्यापारी से बिजली, पानी, हाउस टैक्स व बैंकों के ब्याज जो‌ लिया था उसे वापिस किया जाए और व्यापारी व उद्योगपतियों को जो कोरोना के समय में भारी नुकसान हुआ है उसके लिए आर्थिक पैकेज दिया जाए। जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना के समय 20 लाख करोड रुपए का राहत पैकेज देने की घोषणा की थी मगर बड़े अफसोस से कहना पड़ता है कि आज तक व्यापारियों को एक रुपया भी नहीं मिला जबकि सरकार को व्यापारी व उद्योगपतियों को समय-समय पर आर्थिक पैकेज देना चाहिए।इस अवसर पर व्यापार मंडल के शहरी प्रधान मंगल ढालिया, राजगुरु मार्केट एसोसिएशन के संरक्षक महेश चौधरी, महासचिव सुरेंद्र बजाज, राजगुरु मार्केट ऑर्गेनाइजेशन प्रधान अजय सैनी व शिव कुमार सैनी, वशिष्ठ उपप्रधान सुरेंद्र सोनी, आर्य बाजार पडाव बाजार प्रधान रवि आहूजा, व्यापार मंडल के प्रदेश सचिव अक्षय मलिक, इंदिरा मार्केट प्रधान रवि असीजा, पडाव बाजार प्रधान नरेश बंसल, उप प्रधान जय सिंह प्रजापति, फ्लैमिंगो मार्केट प्रधान नरेंद्र कठपाल, बस अड्डा एसोसिएशन प्रधान ओम प्रकाश मालिक, प्रवक्ता पंकज खुराना, ऑटो मार्केट स्पेयर पार्ट एसोसिएशन प्रधान बंटी गोयल, अग्रवाल सभा प्रधान एनके गोयल, पुरानी मंडी रोड प्रधान मनीष गोयल, साड़ी एसोसिएशन प्रधान गोपाल डालमिया, लोहा मंडी एसोसिएशन प्रधान सीताराम सिंगल, प्रदेश सह सचिव ऋषि राज बुडानिया व निरंजन गोयल आदि प्रतिनिधि मौजूद थे।