भर्ती घोटाले की न्यायिक जांच के लिए कर्ण एवं अर्जुन चौटाला ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

भर्ती घोटाले की न्यायिक जांच के लिए कर्ण एवं अर्जुन चौटाला ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

चंडीगढ़, 17 दिसम्बर  रवि पथ :

इनेलो की यूथ विंग के राष्ट्रीय प्रभारी कर्ण चौटाला और स्टूडेंट विंग आईएसओ के राष्ट्रीय प्रभारी अर्जुन चौटाला के नेतृत्व में इनेलो की यूथ विंग और छात्र विंग आईएसओ ने शुक्रवार को भाजपा गठबंधन सरकार में हुए हरियाणा लोक सेवा आयोग (एचपीएससी) और हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) की भर्तियों में नौकरियों के बदले करोड़ों रूपए के हुए भ्रष्टाचार तथा हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (एचबीएसई) मे एचटेट परीक्षा में हुए घोटाले की जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज या सीबीआई द्वारा करवाए जाने की मांग को लेकर महामहिम राज्यपाल हरियाणा को उनके निवास पर ज्ञापन सौैंपा। इस दौरान उनके साथ इनेलो यूथ इकाई के प्रदेशाध्यक्ष सुरजीत संधु, छात्र इकाई (आइएसओ) के प्रदेशाध्यक्ष अरविंद गोस्वामी और इनेलो प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी समेत दोनों इकाईयों के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इसी संदर्भ में कर्ण चौटाला और अर्जुन चौटाला के नेतृत्व में वीरवार को इनेलो की यूथ विंग और स्टूडेंट विंग ने भारी तादाद में इक_ा होकर भाजपा गठबंधन सरकार में हुए हरियाणा लोक सेवा आयोग के (एचपीएससी) भर्ती घोटाले के विरोध में पंचकूला स्थित एचपीएससी कार्यालय का घेराव करते हुए जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया और गिरफ्तारियां दी गई थी।