गुुरु नानकदेव जी ने समाज को एकजुटता का दिया संदेश : मंत्री ओमप्रकाश यादव

November 30, 2020

गुुरु नानकदेव जी ने समाज को एकजुटता का दिया संदेश : मंत्री ओमप्रकाश यादव

सतगुरु गुरु नानकदेव के प्रकाश पर्व पर गुरुद्वारा सिंह सभा ने आयोजित किया कार्यक्रम

नारनौल  रवि पथ :

गुरुद्वारा सिंह सभा नारनौल की ओर से मोहल्ला गुरुनानकपुरा स्थित गुरुद्वारा सभा भवन में सतगुरु गुरु नानकदेव का प्रकाश पर्व सोमवार को मनाया गया। शब्द कीर्तन के बाद लंगर लगाया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव ने संगत और शहर वासियों को गुरु के प्रकाश उत्सव पर बधाई दी।
मंत्री ने कहा कि गुरु नानक देव सिखों के प्रथम गुरुजी सन 1469 में कार्तिक पूर्णिमा के दिन ही रायपुर की तलवंडी नामक जगह पर गुरु नानक जी का जन्म हुआ। इस कारण हर साल कार्तिक मास की पूर्णिमा तिथि को गुरु पर्व या गुरु नानक जयंती मनाई जाती है।

ओमप्रकाश यादव ने कहा कि गुरु नानक देव ने समाज को एकजुटता के लिए कई संदेश दिए। गुरु नानक देव जी का कथन था कि भगवान एक है और भगवान सभी जगहों पर विराजमान है। उनका कहना था कि मनुष्य को जीवन में मेहनत करनी चाहिए और निस्वार्थ जरूरतमंद लोगों की सहायता करनी चाहिए। मंत्री ओम प्रकाश यादव ने सिख समाज को गुरु नानक पर्व पर बधाई दी। कार्यक्रम के दौरान गुरुद्वारा सिंह सभा के प्रधान सरदार सुरेंद्र सिंह चावला ने मंत्री ओमप्रकाश यादव को शॉल व सरोपा भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर प्रधान सुरेंद्र सिंह चावला, सुरजीत सिंह अरोड़ा, गुरमेल सिंह, निदान सिंह, योगेंद्र चहल, मनमोहन सिंह, ठेकेदार अमरजीत सिंह, सरदार अमनदीप सिंह, सुखविंदर सिंह, नवदीप सिंह, मन्नत सिंह, सरदार हनी सिंह सहित अनेक लोग उपस्थित थे।