गुरुकुल स्कूल में ‘विश्व पर्यटन दिवस’ व ‘विश्व नदी दिवस’ पर ऑनलाइन गतिविधियों का आयोजन

September 26, 2020

गुरुकुल स्कूल में ‘विश्व पर्यटन दिवस’ व ‘विश्व नदी दिवस’ पर ऑनलाइन गतिविधियों का आयोजन

26 सितंबर 2020 रवि पथ :

‘विश्व पर्यटन दिवस’ व ‘विश्व नदी दिवस’ पर विद्यार्थियों ने अनेक गतिविधियों में भाग लिया। बच्चों ने ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी में भाग लिया तथा पर्यटन स्थानों से संबंधित पोस्टर प्रस्तुत किए। “कौन बनेगा स्टार ऑफ़ केडीजीआईएस” प्रश्नोत्तरी में लड़को के वर्ग में नवदीप विजेता रहा और लड़कियों के वर्ग में हरमीत कौर ने बाजी मारी । लाइव क्लास के माध्यम से बच्चों को वाक्यांश युक्त क्रियाओं व पर्यटन शब्दकोष के बारे में जानकारी दी गई। इसके साथ-साथ बच्चों को भ्रमण व नदियों को बचाने से संबंधित योजनाओ की संपूर्ण जानकारी भी दी गई। छात्रों के लिए गतिविधियों का आयोजन करने का उद्देश्य यात्रा के प्रति जागरूक कराना, यात्रा कार्यक्रम, यात्रा वृतांत व सुरक्षा निर्देश आदि के ज्ञान को बढ़ाना है। ‘पर्यटन दिवस’ व ‘नदी दिवस’ मनाने का उद्देश्य पर्यटन के साथ-साथ उस से जुड़े सामाजिक, राजनैतिक व सांस्कृतिक मूल्यों के प्रति समुदाय को जागरूक करना है।