उकलाना पहुंचे गुरनाम सिंह चढूनी कई मुद्दों पर की खास बातचीत

March 20, 2021

उकलाना पहुंचे गुरनाम सिंह चढूनी कई मुद्दों पर की खास बातचीत

उकलाना रवि पथ न्यूज़ :

भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष एवं संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्य गुरनाम सिंह चढूनी कैथल जाते वक्त उकलाना की वर्तमान पाइप फैक्ट्री पर रुके और पत्रकारों से खास बातचीत की। गुरनाम सिंह ने बताया कि जो जेजेपी और बीजेपी के नेता जहां भी सार्वजनिक कार्यक्रमों में आ रहे हैं उनका जमकर विरोध किया जाए।
21 मार्च को उकलाना में आयोजित कृष्ण गौशाला में बरवाला के विधायक जोगीराम सिहाग के पहुंचने की सूचना पर भी उन्होंने कहा कि तमाम लोग इकट्ठे होकर उनका विरोध करें।


गुरनाम सिंह ने उकलाना गऊशाला कमेटी से विरोध किया कि इस कार्यक्रम को वह स्थगित करें।
गुरनाम सिंह ने किसान आंदोलन पर बोलते हुए कहा कि किसान आंदोलन नहीं जन आंदोलन है और यह आंदोलन जीत पर ही समाप्त होगा। उन्होंने कहा कि बंगाल में भाजपा पार्टी बुरी तरह से हार का मुंह देखेगी। इसी प्रकार अन्य राज्यों में भी चुनाव होंगे तो भाजपा का सूपड़ा साफ होगा।

बैंक कर्मी एवं एलआईसी कर्मियों की हड़ताल पर बोलते हुए किसान नेता गुरनाम सिंह ने कहा कि इन सभी की हालात पिंजरे में बंद उन मुर्गों की तरह है जो एक के कटने पर सोचते हैं कि दूसरे की जान बच गई, लेकिन बारी बारी सबको कटना पड़ेगा उन्होंने सभी से इकट्ठा होकर किसान आंदोलन का सहयोग करने की बात भी कही।
विजुअल बाइट साथ मे अटेच है।