ग्रामीण क्षेत्र में व्यवहार परिवर्तन के लिए 15 अगस्त तक चलेगा गंदगी मुक्त भारत अभियान: उपायुक्त

August 8, 2020

ग्रामीण क्षेत्र में व्यवहार परिवर्तन के लिए 15 अगस्त तक चलेगा गंदगी मुक्त भारत अभियान: उपायुक्त

हिसार, 8 अगस्त रवि पथ :

उपायुक्त डाॅ. प्रियंका सोनी ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण के फेज 2 के तहत जिला के ग्रामीण क्षेत्र में स्वच्छता के प्रति आमजन के व्यवहार में परिवर्तन लाने के लिए गंदगी मुक्त भारत अभियान का आज से जिला में शुभारंभ किया गया है। यह अभियान 15 अगस्त तक चलाया जाएगा जिसके तहत प्रत्येक दिन के लिए अलग-अलग गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।


उपायुक्त ने बताया कि ग्रामीण अंचल में आमजन में स्वच्छता के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए आज ग्राम पंचायतों में ई-रात्रि ठहराव कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसमें उपायुक्त व अतिरिक्त उपायुक्त के साथ-साथ पंचायत सहित अन्य विभागों के उच्चाधिकारी भी जूम एप के माध्यम से पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों से रूबरू होंगे और उन्हें अपने गांव व जीवन में स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित करेंगे।


उन्होंने बताया कि 9 अगस्त को सरपंचों, पंचायत सदस्यों तथा ग्रामीणों द्वारा सामूहिक रूप से अपने-अपने गांव में प्लास्टिक आदि एकत्र करने का अभियान चलाया जाएगा। 10 अगस्त को ग्राम पंचायतों में ओडीएफ प्लस के संबंध में शिक्षा व जागरूकता के लिए सार्वजनिक भवन पर सफेदी व सफाई आदि के लिए पंचायत में श्रमदान किया जाएगा। इस दिन स्वच्छ भारत मिशन मोबाइल अकादमी की भी शुरूआत की जाएगी। इसके तहत स्वच्छताग्रहियों को प्रोत्साहित करके उनके द्वारा आईवीआर तकनीक का प्रयोग एवं ओडीएफ प्लस के टोल फ्री नंबर 18001800404 के संबंध में जागरूक किया जाएगा।


उपायुक्त ने बताया कि 11 अगस्त को ग्राम पंचायतों में स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्रचार-प्रसार के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत में कम से कम 5 स्थानों पर दिवारों पर चित्रकारी करवाई जाएगी। इसके साथ ही जन आंदोलन की भागीदारी के साथ गांव की स्वच्छता व कोविड-19 के संबंध में जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसी प्रकार 12 अगस्त को ग्राम पंचायतों में पौधारोपण के लिए श्रमदान करवाया जाएगा।


उन्होंने बताया कि 13 अगस्त को कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों के लिए केंद्रीय जलशक्ति मंत्रालय के सौजन्य से गंदगी मुक्त मेरा गांव तथा आरएसके का वर्चुअल टूर विषय पर आॅनलाइन पेंटिंग प्रतियोगिता व निबंध लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। 14 अगस्त को उप स्वास्थ्य केंद्रों आदि की साफ सफाई एवं सैनिटाइजेशन आदि का कार्य करवाया जाएगा। 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ओडीएफ प्लस के नियमानुसार आम सभा में ग्राम पंचायतों द्वारा ओडीएफ प्लस के प्रस्ताव पास किए जाएंगे।