रीना भट्टी ने देश का सिर गौरव से ऊंचा किया : बहादुर नंगथला

February 1, 2024

रीना भट्टी ने देश का सिर गौरव से ऊंचा किया : बहादुर नंगथला

पर्वतारोही पॉलिसी में सुधार की जरूरत लगती हैं तो मुख्यमंत्री से करेंगे बात : नरेश नैन

उकलाना रवि पथ न्यूज :

प्रदेश अध्यक्ष ओड समाज हरियाणा भाजपा एवं हलका उकलाना के वरिष्ठ भाजपा नेता बहादुर सिंह नंगथला ने पर्वतारोही रीना भट्टी के गांव बालक में पहुंचकर उन्हें विजय भव का आशीर्वाद दिया। बहादुर नंगथला ने कहा कि माउंट एलब्रुस को मात्र 24 घंटे में दोनों तरफ से फतह करके हिमपुत्री रीना भट्टी ने देश का गौरव बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि हमें अपनी बेटियों पर गर्व है कि वह आज हर क्षेत्र में देश का नाम रोशन कर रही है। बहादुर सिंह का बालक गांव में पहुंचने पर गांव के सरपंच प्रतिनिधि कृष्ण रेढू एवं ग्रामीणों द्वारा गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया। बहादुर सिंह नांगथला ने पर्वतारोही रीना भट्टी की आर्थिक सहायता करते हुए उन्हें मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इस मौके पर उनके साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता नरेश नैन ,गांव के सरपंच प्रतिनिधि कृष्ण रेढू सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।

सरकारी मदद के साथ- साथ निजी तौर पर भी करेंगे आर्थिक सहायता: नैन

गांव बालक में पर्वतारोही रीना भट्टी के सम्मान समारोह में पहुंचे भाजपा के वरिष्ठ नेता नरेश नैन ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज पूरे गांव सहित देश और प्रदेश के लोग इस बेटी पर गर्व कर रहे हैं जिन्होंने इतना नाम कमाया है। नरेश नैन ने कहा कि सरकार की ओर से मिलने वाली मदद के साथ-साथ वह निजी तौर पर भी रीना भट्टी की आर्थिक मदद करेंगे। नरेश ने कहा कि पर्वतारोही के लिए सरकार द्वारा एक पॉलिसी बनाई गई है लेकिन उन्हें जो जानकारी मिली है कि उसे पॉलिसी में कुछ सुधार की आवश्यकता है जिसको लेकर वह स्वयं मुख्यमंत्री से मिलकर इस विषय में बात करेंगे और पॉलिसी में सुधार करवाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पर्वतारोही को सरकार की पॉलिसी का फायदा मिले इसके लिए सुझाव देंगे और उन पर सरकार द्वारा अमल भी किया जाएगा।

धन की कमी के कारण नहीं रुकने देंगे बेटी के विजय रथ का पहिया : कृष्ण रेढू

बालक गांव के सरपंच प्रतिनिधि कृष्ण रेढू ने गांव की चौपाल में पहुंचे सभी अतिथियों का स्वागत एवं आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सबके सहयोग से यह बेटी एक बार फिर से माउंट एवरेस्ट फतह करेगी और देश-प्रदेश का नाम रोशन करेगी। उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर पर्वतारोही रीना भट्टी का सहयोग करेंगे और धन की कमी के कारण बेटी के विजय रथ का पहिया नहीं रुकने देंगे।

Tags: , , , ,