सर्दी से गौवंश की मौत की खबर पर पशुपालन विभाग के अधिकारियों व चिकित्सकों ने किया मौका निरीक्षण

January 9, 2020

सर्दी से गौवंश की मौत की खबर पर पशुपालन विभाग के अधिकारियों व चिकित्सकों ने किया मौका निरीक्षण
हिसार रवि पथ ब्यूरो
समाचार पत्रों व समाजिक संगठनों के माध्यम से केंद्रीय भेड़ प्रजनन फार्म पर कुछ गौवंश की मौत की खबरों पर संज्ञान लेते हुए पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डॉ. डीएस सिंधू ने ठसका के पशु चिकित्सक डॉ. मनीष यादव, जुगलान के पशु चिकित्सक डॉ. सुमेश जांगड़ा की टीम के साथ केंद्रीय भेड़ प्रजनन फार्म का दौरा किया तथा बेसहारा गौवंश की स्थिति के बारे में जानकारी ली। इस दौरान केंद्रीय भेड़ प्रजनन फार्म के निदेशक डॉ. मल्होत्रा भी साथ रहे।
उपनिदेशक डॉ. सिंधू ने बताया कि टीम के संयुक्त निरीक्षण के दौरान कोई भी बेसहारा पशु मृत नहीं पाया गया। इसके उपरान्त फार्म के निदेशक से अनुरोध किया गया कि वे सभी नाकों पर गश्त बढ़ाएं ताकि बेसहारा गौवंश फार्म में व उसके आस-पास ना आ सके। मौके पर वृद्ध, कमजोर व बेसहारा गौवंश को गौ-सेवकों की मदद से एंबुलेंस द्वारा गौ चिकित्सालय हिसार में भिजवाने का कार्य शुरू किया गया। उन्होंने बताया कि यह कार्य लगातार जारी रहेगा ताकि कोई भी बीमार या कमजोर गौवंश सर्दी के कारण पीडि़त न हो।
उपनिदेशक डॉ. सिंधू ने संबंधित पशुचिकित्सकों को भी निर्देश दिए कि वे बेसहारा पशुओं को नजदीकी गौशाला या ढंढूर के गौ-अभ्यारण्य में तथा बीमार पशुओं को गौचिकित्सालय हिसार में भिजवाने के लिए तुरन्त उचित प्रबंध करें। इस अवसर पर गौ-चिकित्सालय के पशु चिकित्सा सहायक सुरेन्द्र व गौ-सेवक संजय, सुनील, सन्दीप, सुमित व चन्द्रभान ने सहयोग किया।