हरियाणा सरकार को गायों के रखरखाव के लिए गौशालाओं को प्रति गाय 40 रुपए प्रतिदिन देने चाहिए- बजरंग गर्ग

June 2, 2022

हरियाणा सरकार को गायों के रखरखाव के लिए गौशालाओं को प्रति गाय 40 रुपए प्रतिदिन देने चाहिए- बजरंग गर्ग

हरियाणा में 3 रुपए प्रति किलों तुडी 12 रुपए प्रति किलों होने से गौशालाओं में बड़ी भारी दिक्कत आ रही है- बजरंग गर्ग

केंद्र सरकार को देश व प्रदेश में गौशाला के रखरखाव के लिए विशेष पैकेज देना चाहिए- बजरंग गर्ग

हिसार  रवि पथ –

वैश्य समाज अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने गौशालाओं के प्रतिनिधियों से बातचीत करने के उपरांत कहा कि देश व प्रदेश में तुडी की बड़ी भारी किल्लत हो रही है जो तुडी पिछले साल 3 रुपए प्रति किलों मिला करती वही तुडी आज 12 रुपए प्रति किलो हो चुकी है जिसके कारण गौशालाओं को बड़ी भारी दिक्कत आ रही है। बजरंग गर्ग ने कहा कि पड़ोसी राज्य दिल्ली, राजस्थान व पंजाब सरकार गौ माता की रखरखाव के लिए गौशालाओं को प्रति गाय 40 से 50 रुपए प्रतिदिन दे रही है जबकि हरियाणा सरकार गौशाला को एक रुपया भी नहीं दे रही है। हरियाणा सरकार को पड़ोसी राज्यों की तर्ज पर हरियाणा में कम से कम प्रतिदिन गाय गौशालाओं को 40 रुपए प्रतिदिन देना चाहिए और सरकारी ग्रांट से सभी गौशालाओं के लिए तुड़ी का प्रबंध करना चाहिए। बजरंग गर्ग ने कहा कि गौमाता में 33 करोड़ देवी-देवताओं का वास होता है। देश व प्रदेश में गौ माता की पूजा होती है मगर आज बेसहारा गाय सड़कों पर खुली घूम रही है जिसके कारण हर रोज एक्सीडेंट हो रहे हैं। सरकार को तुरंत प्रभाव से पूरे हरियाणा में गाय को पकड़कर नंदी गौशाला भेजना का काम करना चाहिए और नंदी गौशालाओं में सरकार को हर प्रकार की मूलभूत सुविधा का प्रबंध करना चाहिए। बजरंग गर्ग ने केंद्र सरकार से भी अपील की है कि वह देश व प्रदेश में गाय के रखरखाव के लिए विशेष पैकेज दे ताकि गौ माता की अच्छे ढंग से सेवा हो सके।