विधायक गोपाल कांंडा ने सिरसा के विकास कार्याे को लेकर मुख्यमंत्री से की चर्चा

October 26, 2020

विधायक गोपाल कांंडा ने सिरसा के विकास कार्याे को लेकर मुख्यमंत्री से की चर्चा

सीएम से किया सिरसा में मेडिकल कालेज का निर्माण कार्य जल्द शुरू करवाने का अनुरोध

सीएम ने कहा- विकास कार्यो में नहीं आने दी जाएगी धन की कमी

सिरसा, 26 अक्तूबर रवि पथ :

सिरसा के विधायक, पूर्व गृहराज्यमंत्री एवं हरियाणा लोकहित पार्टी के सुप्रीमो गोपाल कांडा ने सोमवार को दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की और सिरसा की विभिन्न विकास योजनाओं को लेकर उनके साथ चर्चा की। उन्होंने सिरसा में मेडिकल कालेज का निर्माण कार्य जल्द शुरू करवाने और सिरसा मिनी बाइपास पर मुद्दा रखा। सीएम ने आश्वासन दिया कि सिरसा के विकास में धन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी विकास से संबधित योजनाओंं पर जल्द से जल्द कार्य शुरू किया जाएगा।
सिरसा के विधायक गोपाल कांडा ने सोमवार को दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की। उन्होंने प्रदेश की मौजूदा राजनीति पर चर्चा की। विधायक ने मुख्यमंत्री के समक्ष सिरसा विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं को विकास योजनाओं को रखा। उन्होंने कहा कि सिरसा में मेडिकल कालेज के लिए भूमि का चयन हो चुका है जिसका निर्माण कार्य शुरू करवाया जाए ताकि कालेज बनने पर लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं मिल सके। उन्होंने सिरसा मिनीबाइपास को लेकर चर्चा की। विधायक ने ऑटो मार्केट में विकास कार्यो जल्द शुरू करवाने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि ऑटा मार्केट विकसित होने ट्रांसपोटर को सुविधा होगी और रोजगार की संभावनाए बढेंगी। उन्होंने कहा कि आटो मार्केट तक एक अन्य मार्ग विकसित किए जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि धिंगतानिया, नटार आदि गांवों के किसानों की सिंचाई पानी की समस्या का समाधान किया जाए।


उन्होंने मुख्यमंत्री के समक्ष सिरसा शहर के विकास को लेकर भी चर्चा की। विधायक ने कहा कि सिरसा नगर में गलियों और सड़कों को निर्माण अपेक्षित है क्योंकि नगर परिषद का स्थायी अध्यक्ष न होने के चलते विकास कार्य लंबित पड़े है। उन्होंने कहा कि जलभराव की समस्या का समाधान जरूरी है। उन्होंने नगर मेंं एलईडी पथ प्रकाश व्यवस्था करवाने पर जोर दिया। मुख्यमंत्री ने विधायक गोपाल कांडा को आश्वासन दिया कि उनके विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यो में धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। विकास कार्यो के लिए राशि जल्द जारी करा दी जाएगी। सिरसा के विकास कार्यो को लेकर उन्होंंने अपने ओएसडी से कहा कि संबधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश देकर कार्याे को गति प्रदान की जाए। विधायक गोपाल कांडा ने मुख्यमंत्री के आश्वासन पर आभार व्यक्त किया।