36वें राष्ट्रीय खेलों में हरियाणा आर्चरी टीम ने जीते पांच गोल्ड मेडल

October 6, 2022

36वें राष्ट्रीय खेलों में हरियाणा आर्चरी टीम ने जीते पांच गोल्ड मेडल

हरियाणा आर्चरी एसोसिएशन के प्रधान कैप्टन अभिमन्यु ने दी टीम को बधाई

कैप्टन अभिमन्यु ने की खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना

हिसार रवि पथ :

गुजरात में आयोजित 36वें राष्ट्रीय खेलों में हरियाणा आर्चरी टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए चैंपियन का खिताब जीता है। इन राष्ट्रीय खेलों में हरियाणा की टीम ने पांच गोल्ड मेडल जीतकर ऐतिहासिक प्रदर्शन किया है।
हरियाणा आर्चरी एसोसिएशन के प्रधान कैप्टन अभिमन्यु ने यह जानकारी देते हुए बताया कि लड़िकयों के रिकर्व एकल मुकाबलों में संगीता मलिक ने एकतरफा प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल पर कब्जा किया। टीम वर्ग में संगीता मलिक, प्रीति, भजन कौर और अवनि मलिक ने झारखंड को हराकर गोल्ड मेडल जीता। मिक्सड टीम में भजन कौर और आकाश मलिक ने गोल्ड मेडल पर कब्जा किया। लड़कों के रिकर्व टीम वर्ग में अभिजीत मलिक, आकाश मलिक, बसंत और सागर ने गोल्ड मेडल जीता। कंपाउंड राउंड में ऋषभ यादव ने गोल्ड मेडल जीता।
कैप्टन अभिमन्यु ने टीम की इस उपलब्धि पर कोच मनजीत मलिक, नीरज वशिष्ठ, ज्योति मलिक और टीम मैनेजर मुनीत बेरवाल को बधाई दी और सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।