कैथल (नौच) गांव में स्थित पीएनबी शाखा से करोडो रुपए का गबन करने के मामले में कैशियर गिरफ्तार

April 25, 2023

 

कैथल (नौच) गांव में स्थित पीएनबी शाखा से करोडो रुपए का गबन करने के मामले में कैशियर गिरफ्तार

कैथल रवि पथ न्यूज :

नौच गांव में स्थित पीएनबी शाखा से करोडो रुपए का गबन करने के मामले में आयोजित प्रेस वार्ता दौरान डीएसपी विवेक चौधरी ने बताया कि धर्मपाल गिल सीनियर मैनेजर पीएनबी नौच की शिकायत अनुसार 24 अप्रैल को सुबह 10 बजे PNB की नौच शाखा के एक ग्राहक सुरेश कुमार बैंक में आया और बैंक के कैशियर रामबीर से खुद का बैलेंस के बारे पूछा। रामबीर ने उसे बताया कि बैंक का सर्वर काम नहीं कर रहा और मैं आपको कुछ समय बाद फोन पर आपके बैलेंस के बारे में बता दूंगा। शिकायत अनुसार सुरेश कुमार ने 21 अप्रैल को 1.50 लाख रुपए जमा करवाए थे तथा कैशियर रामबीर ने उस समय सुरेश को बताया कि सरवर काम नही कर रहा है जितनी जल्दी हो सके आपकी राशि आपके खाते में जमा हो जाएगी। रामबीर के आश्वासन पर सुरेश कुमार घर चला गया। 24 अप्रैल को सुरेश ने बैंक में आकर रामबीर से कहा कि उसका पैसा कंहा है तो सुबह 11 बजे तुंरत रामबीर बैंक से निकल गया तथा भाग गया। इस बारे ग्राहक सुरेश ने सीनियर मैनेजर धर्मपाल को शिकायत दी। उसकी जांच पर पाया कि बहुत से ग्राहकों का पैसा उनके खाते से गायब है। जिस बारे थाना सदर में मामला दर्ज किया गया। डीएसपी ने बताया कि मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए चौंकी क्योड़क पुलिस प्रभारी एएसआई दयानंद की टीम द्वारा कैथल शहर से आरोपी कैशियर जिला जींद के गांव सेढा माजरा निवासी रामबीर को गिरफ्तार कर लिया गया। डीएसपी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया आरोपी रामबीर ने लगभग 1 करोड 76 लाख रुपए का गबन किया है। पूछताछ दौरान खुलासा हुआ कि आरोपी ओनलाइन गेम जैसे ड्रीम-11, तीन पत्ती व अन्य में करीब 40/50 लाख रुपए हार चुका है। इसलिए उसने यह गबन किया। आरोपी मंगलवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां रिमांड अवधि दौरान इस वारदात में लिप्त अन्य आरोपियों बारे पता किया जाएगा तथा आरोपी से रिकवरी की जाएगी।

Tags: , ,