अन्नदाता की खराब फसल की जल्द गिरदावरी हो और उन्हें पूरा मुआवजा मिले : चौधरी ओमप्रकाश चौटाला
रवि पथ :
हरियाणा के 9 जिलों से ज्यादा में अन्नदाता की सब्जियों समेत धान, बाजरा, मूंग व कपास आदि फसलों का जलभराव की वजह से भारी नुकसान हुआ है। सरकार कागजी प्रचार छोड़कर जल्द से जल्द विशेष गिरदावरी करवाकर किसानों को मुआवजा देने का काम करें। अन्नदाता बचेगा, तभी देश बचेगा। जलभराव की वजह से किसानों की करीब 33 हजार एकड़ फसल खराब हो गई है और सरकार ने अभी तक पानी निकालने के लिए कोई प्रबंध नहीं किए हैं, किसान अपने स्तर पर ही प्रयास कर रहे हैं।
सरकार अन्नदाता की अतिशीघ्र मदद करे, क्योंकि बहुत से किसानों ने कर्ज लेकर ठेके पर जमीन बोई हुई है। फसल तबाह होने के कारण उनकी रोजी-रोटी पर भी संकट आ गया है।
सरकार की तरफ से प्रत्येक किसान को उसकी फसल की पूरी भरपाई मिलनी चाहिए। फसल बीमा के नाम पर भी सरकार ने किसानों के साथ शुरू से ठगी की है और बीमा कंपनियों को ही फायदा पहुंचाया है। किसान हर साल प्रीमियम भरते हैं, पर उन्हें अतं में निराशा ही हाथ लगती है। फसल बीमा को सरकार ने अब स्वैच्छिक करके खुद स्वीकार कर लिया है कि फसल बीमा देश के सबसे बड़े घोटालों में से एक था, जिसके माध्यम से कंपनियों को मुनाफा कमवाया गया और अन्नदाता की जेब पर डाका डाला गया। सरकार किसानों के नुकसान की पूरी भरपाई करें।