बैरिगेंटिग तोड़ किसानों ने राज्यमंत्री अनूप धानक के घर का किया घेराव

December 24, 2020

बैरिगेंटिग तोड़ किसानों ने राज्यमंत्री अनूप धानक के घर का किया घेराव

किसानों के संगठनों ने कहा, गठबंधन प्रत्याशी को वोट मत दे,किसान जनांदोलन का करे सहयोग

रवि पथ न्यूज़ :

नए कृषि कानूनों का लगातार विरोध थमने का नाम नही ले रहा है। किसानों ने अब स्थानीय विधायकों व मत्रियों का विरोध करना आरम्भ कर दिया है। इस कड़ी में उकलाना में भी सैकड़ो किसानों ने बैरिगेंटिग तोड़ राज्यमंत्री अनूप धानक के घर का घेराव किया और जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इस मौके पर उकलाना खंड के विभिन्न गांव के किसान मौजूद रहे। इस दौरान पुलिस व किसानों के बीच तनावपूर्ण स्थिति भी बनी। दरअसल राजमंत्री अनूप धानक के घर की सुरक्षा के लिए गेट पर बैरिगेटस लगाए गएं थे तथा भारी सख्या में पुलिस बल तैनात था। इस दौरान किसानों ने बैरिगेटस को हटाने का प्रयास किया वही पुलिस ने किसानों को रोकना चाहा तो किसान आक्रोश में आ गए। जिसके कारण पुलिस व किसानों में तनाव की स्थिति बन गई, लेकिन बुजुर्ग किसानों व पुलिस संयम से स्थिति समान्य हुई।इसके बाद किसानों ने राज्यमंत्री के घर के सामने डेरा डाल दिया और विरोध प्रदर्शन किया।
इससे पहले उकलाना खंड के विभिन्न गांव के सैकड़ो किसान उकलाना की पुरानी अनाज मंडी में इक्कठा हुए।इसके बाद शहर की सड़कों पर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए राज्यमंत्री अनूप धानक के निवास पर पंहुचे। इसके बाद किसानों ने राज्यमंत्री के घर के बाहार काले झंडे दिखाकर अपना विरोध जताया और किसानों ने बैरिगेटस को हटाया। इस दौरान किसान युनियन के पदाधिकारियों ने किसानों को सम्बोधित किया। किसान नेताओं ने संबोधन करते हुए कहा कि नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। राज्यमंत्री अनूप धानक अभी चाहे अपने निवास पर नही है लेकिन जहां भी नजर आए उनका किसान संगठन काले झंडे दिखाकर विरोध करेंगे।

जेजेपी बीजेपी प्रत्याशी का विरोध

राज्यमंत्री अनूप धानक के निवास पर घेरा डाले किसानों ने करीब 2 घंटे प्रदर्शन किया। इस दौरान ऐलान किया कि नगरपालिका के चुनाव में जेजेपी बीजेपी प्रत्याशी का विरोध किया जाएगा। इस दौरान किसान नेताओं आमजन से अपील की कि नगरपालिका चुनाव में बीजेपी जेजेपी सयुक्त प्रत्याशी का बहिष्कार करे।

राज्य मंत्री के निवास पर भारी सख्या पुलिस बल रहा तैनात

नए कृषि कानूनों के चलते किसानो पहले ही 24 दिसंबर को राज्यमंत्री अनूप धानक के निवास घेराव की घोषणा कर दी थी। जिसके चलते राज्यमंत्री के आवास पर भारी सख्या में पुलिस बल सुबह से ही तैनात किया गया था।
बॉक्स
गुस्से में दिखे किसान

जेजेपी नेताओ द्वारा किसान आंदोलन का समर्थन ना देने पर किसान काफी गुस्से में दिखाई दिए। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला व राज्यमंत्री अनूप धानक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। किसान नेताओं ने ऐलान किया कि उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला व राज्यमंत्री अनूप धानक कही नजर आएगे वही किसान दल पहुंचकर विरोध प्रदर्शन करेंगी।