जन चेतना यात्रा का करनाल में आगमन, कल करेंगे मुख्यमंत्री आवास का घेराव।

January 1, 2023

जन चेतना यात्रा का करनाल में आगमन, कल करेंगे मुख्यमंत्री आवास का घेराव।

चौटाला गांव से बसों में सवार होकर किसानों मजदूरों का करनाल कुच, कल बसों से और प्रस्थान करेंगे ग्रामीण।

 रवि पथ न्यूज़ :

चौटाला गांव के कम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 11 एमबीबीएस के रिक्त पदों को भरने, बाल रोग विशेषज्ञ, महिला रोग विशेषज्ञ लगाने, लैब टेक्नीशियन रेडियोग्राफर लगाने, ऑपरेशन थिएटर एवं मोर्चरी को पुनः शुरू करने सहित नवजात बच्चों के मौत प्रकरण की निष्पक्ष जांच करने की मांग को लेकर चौटाला सहित इलाके के लोग विगत 1 दिसंबर से आंदोलनरत हैं। चौटाला गांव में धरना रत ग्रामीणों की जब सुध नहीं ली गई तो संघर्षरत नेताओं ने मुख्यमंत्री आवास के घेराव का ऐलान किया। आंदोलन का नेतृत्व कर रहे किसान नेता राकेश फगोडि़या, पूनम गोदारा तेजा खेड़ा, प्रेमसुख गोदारा आदि ने संयुक्त रूप से कहा कि विगत 21 दिसंबर को दोपहर चौटाला से चंडीगढ़ की ओर जनचेतना यात्रा के रूप में पैदल कुच किया और भारी भरकम कोहरे कड़कड़ाती ठंड में किसान, मजदूर, नौजवान बच्चे बुजुर्ग पैदल चल रहे हैं। हरियाणा की गठबंधन सरकार कानों में तेल डालकर सो रही है। सत्तासीन लोग मांगे मानने की बजाय षड्यंत्र पर षड्यंत्र रचने का घोर निंदनीय कार्य कर रहे हैं। जन चेतना यात्रा का आज करनाल में आगमन हो चुका है। आज सुबह चौटाला गांव के मुख्य बाजार से नारेबाजी करते हुए सैकड़ों लोगों ने बसो में सवार होकर मुख्यमंत्री आवास की ओर कुच किया है। सरकार में बैठे लोगो ने किसानों मजदूरों को रोकने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। सत्ता में बैठे लोगों का पुरजोर प्रयास था की कम से कम किसान करनाल पहुंचने चाहिए। लेकिन जन चेतना यात्रा के मुद्दे धरातल के आम किसान और जवान के मुद्दे हैं। ग्रामीणों में करनाल पहुंचने को लेकर भारी उत्साह है। संघर्षरत नेताओं ने कहा कि कल सुबह फिर बसों में सवार होकर सैकड़ों लोग मुख्यमंत्री आवास की ओर कुच करेगें। किसान नेताओं ने कहा कि उनकी सरकार से विनम्र प्रार्थना है कि मुख्यमंत्री संवाद स्थापित करके जिला भर के उप स्वास्थ्य केंद्र और स्वास्थ्य केंद्रों में अनियमितताओं को ठीक करें। मुख्य रूप से चौटाला गांव के कम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दो विशेषज्ञ तुरंत प्रभाव से लगाने सहित सभी रिक्त पदों पर नियुक्तियां करें। अन्यथा संघर्षरत ग्रामीण मुख्यमंत्री आवास के बाहर अनिश्चितकालीन पडा़व डालेंगे। उन्होंने कहा कि गांव गांव में स्वच्छ पेयजल सहित नहरों में पूरा पानी तुरंत प्रभाव से दिया जाए। क्रॉप कटिंग आधारित प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को धरातल पर लागू कर कंपनियों की बड़ी लूट को बंद करें। इसके साथ साथ तहसील मुख्यालयों में कमीशन खोरी की मोटी लूट पर तुरंत प्रभाव से रोक लगाई जाए। आमजन की मुख्य मांगों का जब तक समाधान नहीं होगा तब तक जनचेतना यात्रा के संघर्षरत किसान और जवान अपने घरों की ओर मुड़कर नहीं देखेंगे। अगर स्वास्थ्य केंद्रों की व्यवस्था ठीक नहीं होगी तो घर वापसी भी नहीं होगी। करनाल में ही अनिश्चितकालीन आंदोलन की शुरुआत करेंगे। आज जन चेतना यात्रा में पूनम गोदारा तेजा खेड़ा, प्रेमसुख गोदारा, राय साहब गोदारा, अभिषेक गोदारा, अवनी सिहाग, अनिल सहू, ओमप्रकाश मेघवाल, दुष्यंत फगोडि़या, दलवीर फगोडिंया, साहब राम फगोडिया, गोपी राम फगोडि़या, रामकुमार लोहमरोड़ सहित बड़ी संख्या में किसान नौजवान उपस्थित है।